return to news
  1. Wipro Q3 Results: Q3FY25 में विप्रो का नेट प्रॉफिट 24% बढ़कर ₹3,353 Cr पर पहुंचा, डिविडेंड का भी ऐलान

मार्केट न्यूज़

Wipro Q3 Results: Q3FY25 में विप्रो का नेट प्रॉफिट 24% बढ़कर ₹3,353 Cr पर पहुंचा, डिविडेंड का भी ऐलान

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 17, 2025, 16:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Wipro Q3FY25 Results: इसके पहले वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने पहली तिमाही की तुलना में 6.8% का मुनाफा रिपोर्ट किया था जो सितंबर में खत्म हुई तिमाही में ₹3,210 करोड़ पर पहुंच गया था।

शेयर सूची

फरवरी 15 तक मिल सकता है अंतरिम डिविडेंड

फरवरी 15 तक मिल सकता है अंतरिम डिविडेंड

इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी की अग्रणी कंपनी Wipro ने शुक्रवार, 17 जनवरी को अपनी आमदनी का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 24.48% की बढ़त रिपोर्ट की है जिसके बाद यह ₹3,353.8 करोड़ पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी तिमाही के दौरान यह ₹2,694.2 करोड़ था।

ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी 0.51% बढ़कर ₹22,318.8 करोड़ पर पहुंच गई है जो एक साल पहले ₹22,205.1 करोड़ थी। वहीं, नतीजे आने के पहले स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही थी। ये दोपहर को करीब 4 बजे 2.12 % की गिरावट के साथ ₹281.95 प्रति शेयर की कीमत पर आ गिरे थे।

डिविडेंड, रेकॉर्ड डेट का भी ऐलान

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान को भी अप्रूव कर दिया है। ₹6 अंतरिम डिविडेंड कंपनी के हर सदस्य को ₹2 की कीमत के हर इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा। इसके लिए रेकॉर्ड डेट 28 जनवरी, 2025 को रखा गया है। यानी इस दिन जिन लोगों के पास कंपनी के शेयर्स होंगे, उन्हें यह अंतरिम डिविडेंड मिलेगा। यह पेमेंट 15 फरवरी, 2025 या उसके पहले किया जाएगा।

Q3 में मिलीं बंपर डील्स

अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में कंपनी के हाथ कई बड़ी डील्स आई हैं। इनमें अमेरिका की एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी, एक मीडिया कॉर्पोरेशन,ग्लोबल इनवेस्टमेंट मैनेजर और फार्मासूटिकल कंपनी शामिल हैं। एक अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा कंपनी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से अपनी सर्विसेज को लैस करने के लिए भी विप्रो की मदद ले रही है। इसी तरह एक कनाडाई ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर के लिए भी कंपनी AI मॉडल तैयार करेगी।

इनके अलावा भारत के एक प्राइवेट बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज संस्थान ने अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को मॉडर्नाइज करने का काम विप्रो को सौंपा है। लीगल टेक्नॉलजी, पेमेंट और बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की एक बड़ी सर्विस प्रोवाइडर ने भी अपने आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए विप्रो के साथ डील की है।

चौथी तिमाही से क्या उम्मीद?

Wipro ने उम्मीद जताई है कि इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी सर्विसेज बिजनेस सेग्मेंट से कंपनी की आमदनी मार्च 31 को खत्म होने वाली तिमाही में $260.2 करोड़ से $265.5 करोड़ के बीच रहेगी। कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनी पाल्लिया का कहना है कि कंपनी को पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा मार्जिन हासिल हुआ है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने $1 अरब की 14 डील्स हासिल की हैं और कंपनी अब अपने क्लाइंट्स को AI सर्विसेज से अंडवांस्ड भविष्य की ओर लेकर जा रही है।

कैसी रही थी दूसरी तिमाही?

इसके पहले वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने पहली तिमाही की तुलना में 6.8% का मुनाफा रिपोर्ट किया था जो सितंबर में खत्म हुई तिमाही में ₹3,210 करोड़ पर पहुंच गया था। वहीं, एक साल पहले के मुकाबले यह 21.3% ऊपर था।

कंपनी की आमदनी ₹22,300 करोड़ रही थी जो पिछली तिमाही के मुकाबले 1.5% ज्यादा लेकिन पिछले साल के मुकाबले 1% कम थी। प्रति शेयर कमाई ₹6.14 रही थी जो पिछले क्वॉर्टर की तुलना में 6.8% और पिछले साल की तुलना में 21.3% ज्यादा थी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख