return to news
  1. Dividend Stocks: Tata Steel समेत ये 5 कंपनियां डिविडेंड देने के लिए तैयार, एक्स्ट्रा कमाई का मौका

मार्केट न्यूज़

Dividend Stocks: Tata Steel समेत ये 5 कंपनियां डिविडेंड देने के लिए तैयार, एक्स्ट्रा कमाई का मौका

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 13, 2025, 11:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Steel ने ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹3.60 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड भी AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद मिलेगा। कंपनी की AGM बुधवार, 2 जुलाई 2025 को रखी गई है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 जून 2025 तय की गई है।

शेयर सूची

Tata Steel ने ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹3.60 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

Tata Steel ने ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹3.60 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

Dividend Stocks: हाल ही में कई कंपनियों ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है। इनमें UPL, टाटा स्टील, ज्योति लैब्स, अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड और एलुफ्लोराइड लिमिटेड शामिल हैं। डिविडेंड की घोषणा के बाद ये 5 शेयर आज फोकस में हैं।

शेयर प्राइस की बात करें तो UPL में आज 4 फीसदी से अधिक की गिरावट है और यह 646.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। Tata Steel के शेयर 1 फीसदी से अधिक लुढ़क गए हैं। Jyothy Labs के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी है। Avadh Sugar & Energy के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा, Alufluoride के शेयरों में करीब 7% की गिरावट की दिख रही है।

UPL

UPL ने ₹2 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर ₹6 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह पूरी तरह से और आंशिक रूप से चुकाए गए शेयरों पर, उनकी हिस्सेदारी के अनुसार दिया जाएगा। यह डिविडेंड कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी के बाद ही मिलेगा और AGM के 30 दिनों के अंदर इसका भुगतान कर दिया जाएगा।

Tata Steel

टाटा स्टील ने ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹3.60 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड भी AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद मिलेगा। कंपनी की AGM बुधवार, 2 जुलाई 2025 को रखी गई है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 जून 2025 तय की गई है।

Jyothy Labs

ज्योथी लैब्स ने वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए ₹3.50 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड भी AGM में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर होगा। AGM और रिकॉर्ड डेट की घोषणा कंपनी बाद में करेगी।

Avadh Sugar & Energy

अवध शुगर ने ₹10 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹10 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड भी AGM में मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा।

Alufluoride

कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹3 का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह फाइनल डिविडेंड भी AGM में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने पर वितरित किया जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।