मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 23, 2025, 04:48 IST
सारांश
Havells Share Price: Havells India ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 15.73% का इजाफा रिपोर्ट किया है जिससे शेयर बाजार ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहा है। कंपनी के शेयर्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट देखी गई है।
शेयर सूची
Havells के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड जारी करने के फैसले को भी दी हरी झंडी।
इसके बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर्स में भारी गिरावट दर्ज की गई और ये 4.8% तक लुढ़क गए। सुबह 10:05 बजे ये 2.9% की गिरावट के साथ ₹1,616.50 प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे जबकि मंगलवार को ये ₹1,664.70 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।
पिछले एक हफ्ते में कंपनी के स्टॉक में 6.89% की बढ़त देखी गई जबकि इस महीने की शुरुआत से 8.88% ऊपर चढ़े हैं। हालांकि, पिछले साल से अब तक इनमें 0.62% की गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले महीने 3 मार्च 2025 को कंपनी के शेयर्स 52 हफ्तों में सबसे निचले स्तर ₹1,381.30 प्रति शेयर के भाव पर जा गिरे जबकि पिछले साल 23 सितंबर को ये अपने सबसे ऊंचे स्तर ₹2,106 प्रति शेयर पर जा पहुंचे थे। 22 अप्रैल को नतीजे आने के पहले तक Havells India का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1.05 लाख करोड़ था।
कंपनी ने FY25 की चौथी और आखिरी के वित्तीय नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि उसकी ऑपरेशन्स से आमदनी 20.24% बढ़कर 6,543.56 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 5,442.02 करोड़ रुपये थी।
मार्च तिमाही में Havells India का कुल खर्च 20.18% बढ़कर 5,911.39 करोड़ रुपये हो गया। Havells India की कुल आय, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, भी 19.83% बढ़कर 6,612.28 करोड़ रुपये हो गई।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए Havells का एकीकृत शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,270.76 करोड़ रुपये से 15.7% बढ़कर 1,470.24 करोड़ रुपये हो गया।
इसी तरह, 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में Havells की कुल आय एक साल पहले के 18,838.97 करोड़ रुपये से 17.21% बढ़कर 22,081.33 करोड़ रुपये हो गई।
Havells के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने कहा, ‘स्वस्थ राजस्व और लाभ वृद्धि के साथ कुल मिलाकर हमारा अच्छा प्रदर्शन रहा। बड़े उपकरणों और केबल ने राजस्व वृद्धि का नेतृत्व किया। हालांकि, मुद्रास्फीति का दबाव समग्र उपभोक्ता धारणा पर बना हुआ है।’
कंपनी के निदेशक मंडल ने 600% का अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है, जो एक रुपये मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर छह रुपये है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख