return to news
  1. Ather Energy IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल: कैसे चेक करें स्टेटस, कब होगी लिस्टिंग? हर डीटेल यहां

मार्केट न्यूज़

Ather Energy IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल: कैसे चेक करें स्टेटस, कब होगी लिस्टिंग? हर डीटेल यहां

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 05, 2025, 10:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Ather Energy के आईपीओ पर शेयर्स के अलॉटमेंट का स्टेटस फाइनल हो चुका है। जिन निवेशकों ने इस पर बोली लगाई थी और सफल रही है, उन्हें मेसेज और ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दे दी जाएगी। शेयर्स के अलॉटमेंट का फाइनल स्टेटस ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।

Ather Energy IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है और अब लिस्टिंग का इंतजार है।

Ather Energy IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है और अब लिस्टिंग का इंतजार है।

Ather Energy IPO Allotment: इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Ather Energy के करीब ₹3,000 करोड़ के आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) पर शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है है। आज 5 मई को शेयर्स का डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर और जहां जरूरत हो वहां रीफंड की प्रक्रिया हो जाएगी।

2 मई को फाइनल हुए शेयर्स के अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। Ather Energy IPO पर निवेशकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स देखने को मिला था। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन IPO पर कुल 1.43 गुना बुकिंग हुई थी। इस पर ऑफर किए गए कुल 5,33,63,160 शेयर्स के बदले 7,65,44,046 शेयर्स पर बोली लगी।

जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी उन्हें मेसेज और ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दे दी गई होगी। इसके अलावा शेयर्स अलॉटमेंट का स्टेटस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और ऑफिशल रजिस्ट्रार MUFG Intime India की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।

यहां देखें, कैसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं Ather Energy IPO के शेयर्स अलॉटमेंट का फाइनल स्टेटस-

MUFG Intime India पर यूं चेक करें Ather Energy IPO अलॉटमेंट स्टेटस

  • MUFG Intime India के अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।
  • ड्रॉप डाउन लिस्ट में से ‘Ather Energy Limited’ सिलेक्ट करें।
  • ऐप्लिकेशन नंबर, अकाउंट नंबर/IFSC, DP/क्लाइंट ID या PAN में से एक एंटर करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।

NSE पर यूं चेक करें Ather Energy IPO का अलॉटमेंट स्टेटस

  • NSE के अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।
  • ‘इक्विटी और SME IPO बिड डीटेल्स’ सिलेक्ट करें।
  • 'Ather Energy Ltd' को सिलेक्ट करें।
  • अपना PAN और ऐप्लिकेशन नंबर सबमिट करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।

BSE पर यूं चेक करें Ather Energy IPO अलॉटमेंट स्टेटस

  • BSE के IPO अलॉटमेंट स्टेटस पोर्टल पर जाएं।
  • इशू टाइप में ‘इक्विटी’ सिलेक्ट करें।
  • इशू नेम लिस्ट में से ‘Ather Energy Limited’ सिलेक्ट करें।
  • अपनी PAN डीटेल्स या ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
  • सर्च बटन पर क्लिक करें।

कब होगी लिस्टिंग?

Ather Energy IPO ₹2,981.06 करोड़ के शेयर्स की सेल है जिसके लिए प्राइस बैंड ₹304-₹321 का तय किया गया है। इसमें ₹2,626 करोड़ के नए शेयर्स और 354.76 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं।

कंपनी के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज पर मंगलवार 6 मई को उतर सकते हैं। इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Axis Capital, JM Financial, Nomura Financial Advisory and Securities (India) और HSBC Securities & Capital Markets हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।