return to news
  1. Tankup Engineers IPO: कल खुलेगा सब्सक्रिप्शन के लिए, ₹133-140 पर शेयर इश्यू प्राइस

मार्केट न्यूज़

Tankup Engineers IPO: कल खुलेगा सब्सक्रिप्शन के लिए, ₹133-140 पर शेयर इश्यू प्राइस

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 22, 2025, 13:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tankup Engineers IPO कल यानी 23 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। यह SME आईपीओ है, जिसका इश्यू प्राइस 133 से 140 रुपये रखा गया है। लॉट साइज से लेकर प्राइस बैंड तक चलिए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी हर एक छोटी डिटेल्स।

टैंकअप इंजीनियर्स

टैंकअप इंजीनियर्स आईपीओ 23 अप्रैल को खुल रहा है सब्सक्रिप्शन के लिए

Tankup Engineers IPO: स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) कैटेगरी में Tankup Engineers IPO 23 अप्रैल यानी कल सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। यह आईपीओ 19.53 करोड़ रुपये की बुकबिल्डिंग है। यह इश्यू पूरी तरह से 13.95 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। सब्सक्रिप्शन विंडो 23 से 25 अप्रैल तक खुला रहेगा। Tankup Engineers IPO के लिए एलॉटमेंट को आखिरी रूप 28 अप्रैल को दिया जाएगा, जबकि 30 अप्रैल इसकी संभावित लिस्टिंग डेट तय की गई है।

क्या होगा प्राइस बैंड और लॉट साइज

Tankup Engineers IPO का प्राइस बैंड 133 से 140 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1000 है। रिटेल इन्वेस्टर्स द्वारा जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 1,33,000 रुपये है। लेकिन इन्वेस्टर्स को ओवरसब्सक्रिप्शन परिदृश्य से बचने के लिए कटऑफ प्राइस बोली लगाने का सुझाव दिया जाता है, जो लगभग 1,40,000 रुपये है। एचएनआई (हाइ नेट वर्थ इंडिविजुअल) के लिए मिनिमम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 2 लॉट (2,000 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,80,000 रुपये है। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड टैंकअप इंजीनियर्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

Tankup Engineers Ltd. के बारे में

2020 में निगमित, Tankup Engineers Ltd. कॉम्प्लेक्स मोबिलिटी और स्टोरेज सल्यूशन्स के लिए वीकल सुपरस्ट्रक्चर के मैनुफैक्चरिंग का काम करती है। कंपनी सेल्फ-बंडेड फ्यूल टैंक, मोबाइल डीजल बॉजर, एयरक्राफ्ट ईंधन भरने वाले, फायर टेंडर और ग्राउंड सपोर्ट उपकरण जैसे प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करती है। कंपनी तरल पदार्थ, गैसों या ठोस पदार्थों के ट्रांसपोर्टेशन या स्टोरेज के लिए कस्टम-निर्मित टैंक बनाने में माहिर है, जो आकार, मटीरियल, क्षमता और फंक्शनल विशेषताओं में क्लाइंट के बताए हुए हिसाब से काम करती है। कंपनी कृषि, खनन, निर्माण, रसद, विमानन, रक्षा और बुनियादी ढांचे जैसे सेक्टर्स में काम करती है। कंपनी लखनऊ में 2,665 वर्ग मीटर की सुविधा संचालित करती है, जो ISO प्रमाणन और PESO अनुमोदन से मान्यता प्राप्त है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख