मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड December 12, 2024, 10:15 IST
सारांश
SENSEX पर Tech Mahindra 2.3% की बढ़त के साथ सबसे ऊपर चल रहा था जबकि सबसे ज्यादा घाटे में Titan Company दिखी जो 1% की गिरावट पर पहुंच गई थी।
बाजार में मामूली बढ़त, शानदार बाजार में मामूली बढ़त, शानदार IPO परफॉर्मेंस वाली बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स लुढ़केIPO वाली बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स लुढ़के
Stock market today: घरेलू इक्विटी बाजार गुरुवार, 12 दिसंबर को सुबह मामूली बढ़ोतरी के साथ खुला। सुबह 9:30 पर S&P BSE SENSEX 110 अंक ऊपर 81,635.73 और NIFTY50 इंडेक्स 16 अंक ऊपर 24,658.25 पर ट्रेड कर रहा था।
SENSEX पर Tech Mahindra 2.3% की बढ़त के साथ सबसे ऊपर चल रहा था जबकि सबसे ज्यादा घाटे में Titan Company दिखी जो 1% की गिरावट पर पहुंच गई थी।
NIFTY50 इंडेक्स पर Tech Mahindra, Bharti Airtel, TCS, Wipro और IndusInd Bank सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ते नजर आए जबकि Apollo Hospitals, SBI Life, Titan Company, Trent और Tata Motors को सुबह के कारोबार में घाटा देखना पड़ा।
BSE पर Bajaj Finance की सब्सिडियरी Bajaj Housing Finance के शेयर 6% खिसककर ₹132.85/शेयर के दाम पर पहुंच गए। दरअसल, निवेशकों के लिए तीन महीने का लॉक-इन पीरियड पूरा हो रहा है। ऐसे में करीब 12.6 करोड़ शेयर्स या 2% इक्विटी ट्रेड के लिए खाली होने वाली है। सितंबर में आया कंपनी का initial public offering (IPO) निवेशकों के बीच खासा हिट रहा था।
वेदांता के शेयर्स 1% ऊपर ₹518.95/शेयर की कीमत से BSE पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का बोर्ड 16 दिसंबर को होने वाली बैठक में 2024-25 के लिए इक्विटी शेयर्स पर चौथा अंतरिम डिविडेंड चुकाने को लेकर फैसला कर सकता है।
BSE MidCap इंडेक्स 2.33 अंक ऊपर 48,082.40 और BSE SmallCap इंडेक्स 129 नीचे 57,574.20 पर चल रहा था।
सेक्टर्स की बात करें तो ज्यादातर सेक्टर्स के स्टॉक्स घाटे में रहे जैसे कैपिटल गुड्स, पावर और कमॉडिटी स्टॉक्स। हालांकि, शुरुआती ट्रेड में IT स्टॉक्स को मुनाफा हुआ। BSE Information Technology इंडेक्स 1.12% ऊपर 45,644.72 पर रहा।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का KOSPI, हॉन्ग-कॉन्ग का Hang-seng, चीन का Shanghai Composite और जापान का Nikkei फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक Brent Crude 0.12% की बढ़त के साथ $73.61 /बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से ₹1,012.24 करोड़ के शेयर बेचे।
लेखकों के बारे में
अगला लेख