मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 14, 2025, 10:37 IST
सारांश
Quadrant Future Tek के आईपीओ पर आखिर दिन तक 186.66 गुना बुकिंग आ चुकी थी। इसके पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड से कंपनी ने ₹130.50 करोड़ कैपिटल जुटाया था।
Quadrant Future Tek इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम करेगी डिवेलप
Quadrant Future Tek के शेयर्स ने मंगलवार 14 जनवरी को स्टॉक मार्केट पर सधी हुई शुरुआत की है। कंपनी सुबह 10 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर करीब 28% प्रीमियम के साथ ₹370 के शेयर प्राइस पर उतरे। इससे पहले कुछ ही देर बाद 10:08 बजे ये 30.50% की बढ़त के साथ ₹378.45 के भाव पर पहुंच गए।
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के IPO पर 186.66 गुना बुकिंग हो गई थी। निवेशकों ने इस आईपीओ पर बंपर रिस्पॉन्स दिया था जिसमें सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक। उन्होंने ऑफर किए गए 15,81,818 शेयर्स के बदले 40,29,08,900 शेयर्स की डिमांड के साथ जमकर बुकिंग करते हुए अपने कोटा से 254.71 गुना बोली लगा डाली।
इनके बाद खुदरा निवेशकों ने ऑफर किए गए 10,54,545 शेयर्स के बदले 26,04,12,750 शेयर्स पर बोली लगाते हुए 246.94 गुना बुकिंग की। वहीं, योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने ऑफर किए गए 31,63,636 शेयर्स के बदले 41,93,10,850 शेयर्स पर, यानी 132.54 गुना बोली लगाई।
Quadrant Future Tek का आईपीओ ₹290 करोड़ का इशू है। इसमें 1 करोड़ नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी के पास ही जाएगा, प्रमोटर्स के नहीं। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹275 से ₹290 प्रति शेयर का तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 50 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कीमत ₹14,500 है।
मोहाली की इस कंपनी का एक केबल मैन्युफैक्चरिंग प्लांटी है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक बीम इर्रेडिएशन सेंटर है। ये केबल डिफेंस इंडस्ट्री और रेलवे रोलिंग स्टॉक के काम आते हैं। यह अडवांस्ड ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डिवेलप करती है। Quadrant Future Tek भारतयी रेलवे के ‘कवच’ (KAVACH) प्रॉजेक्ट के लिए रिसर्च पर काम कर रही है।
कंपनी इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल में से ₹149.7 करोड़ का इस्तेमाल अपनी लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। लगभग ₹24.37 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम को डिवेलप करने में निवेश होगा। इसके बाद ₹23.61 करोड़ से कंपनी के बकायों को चुकाया जाएगा। बची हुई रकम का इस्तेमाल कंपनी की सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए होगा।
वित्त वर्ष 2021-22 और 2023-23 के बीच कंपनी की ऑपरेशन्स से आमदनी 20.65% CAGR पर बढ़ी। इसी दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 175.1% बढ़ गया। कंपनी रेलवे के KAVACH सिस्टम पर भी काम कर रही है और उसके मुताबिक इससे जुड़े उपकरण की कीमत ₹70 लाख प्रति किलोमीटर है। इससे कंपनी के लिए बेहतर बिजनेस का स्कोप बना रहेगा।
विवरण | FY22 | FY23 | FY24 |
---|---|---|---|
राजस्व (₹ करोड़) | 104.25 | 152.8 | 151.75 |
शुद्ध लाभ (₹ करोड़) | 1.94 | 13.90 | 14.71 |
लेखकों के बारे में
अगला लेख