return to news
  1. Quadrant Future Tek IPO Day 3: आज है सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन, जानें बुकिंग स्टेटस, प्राइस बैंड और जरूरी डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Quadrant Future Tek IPO Day 3: आज है सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन, जानें बुकिंग स्टेटस, प्राइस बैंड और जरूरी डीटेल्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 10, 2025, 10:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Quadrant Future Tek IPO ₹290 करोड़ का इशू है जिसमें 1 करोड़ नए शेयर्स की सेल है। कंपनी रेलवे प्रॉजेक्ट कवच के लिए ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डिवेलप करती है।

कंपनी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम करेगी डिवेलप

कंपनी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम करेगी डिवेलप

भारतीय रेलवे के लिए अडवांस्ड ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम्स बनाने वाली रिसर्च कंपनी Quadrant Future Tek का आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) गुरुवार, 9 जनवरी को बंद हो रहा है। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक इस पर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स आ चुका है। इसके पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड से कंपनी ₹130.50 करोड़ कैपिटल जुटा चुकी है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के डेटा के मुताबिक दोपहर 1:18 बजे तक इस पर कुल 91.80 गुना बोली लग चुकी है। ऑफर किए गए 57,99,999 शेयर्स के बदले 53,24,23,850 शेयर्स के लिए बिडिंग हो गई है। इसमें सबसे आगे खुदरा निवेशक रहे हैं जिन्होंने अपने लिए रिजर्व किए गए कोटा 10,54,545 शेयर्स के बदले 194.85 गुना ज्यादा 20,54,82,350 शेयर्स पर बोली लगाई है।

वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने लिए रिजर्व किए गए 15,81,818 शेयर्स के बदले 27,70,29,050 शेयर्स, यानी 175.13 गुना ज्यादा बोली लगाई है जबकि योग्य-संस्थागत खरीददार (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने अपने रिजर्व 31,63,636 शेयर्स के कोटा के बदले 4,99,12,450 शेयर्स पर, यानी 15.78 गुना बोली लगाई है।

IPO डीटेल्स

Quadrant Future Tek के इस ₹290 करोड़ के आईपीओ में 1 करोड़ नए शेयर्स की सेल है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का कोई हिस्सा नहीं है, यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को ही मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं।

कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड ₹275 से ₹290 प्रति शेयर का तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज ₹14,500 की कीमत के 50 शेयर्स का है। यानी इतना न्यूनतम निवेश उन्हें शेयरहोल्डिंग के लिए करना ही होगा।

क्या करेगी कैपिटल का?

कंपनी का प्लान आईपीओ से आए कैपिटल में से ₹149.7 करोड़ लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाने का है। करीब ₹24 करोड़ का निवेश इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम को डिवेलप करने में लगाया जाएगा। इसके अलावा ₹23.61 करोड़ बकाये चुकाने में इस्तेमाल होंगे और बाकी की राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करेगी।

क्या करती है कंपनी?

Quadrant Future Tek भारती रेलवे के ‘कवच’ (KAVACH) प्रॉजेक्ट के लिए अडवांस्ड ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डिवेलप करने वाली रिसर्च कंपनी है। मोहाली की इस कंपनी का एक केबल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक बीम इर्रेडिएशन सेंटर है।

ये केबल डिफेंस इंडस्ट्री और रेलवे रोलिंग स्टॉक के काम आते हैं। सितंबर 2024 तक स्पेशलटी केबल डिविजन में 1,887 मेट्रिक टन इंस्टॉल्ड क्षमता हासिल कर ली गई थी।

कैसी है माली हालत?

वित्त वर्ष 2024-25 की पहले हिस्से में कंपनी की आमदनी ₹65.13 करोड़ थी जबकि इस दौरान उसे ₹12.1 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आमदनी ₹151.75 करोड़ थी और इसका नेट प्रॉफिट ₹14.71 करोड़ था।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
विवरणFY22FY23FY24Q1FY25
राजस्व (₹ करोड़)104.25152.8151.7565.13
शुद्ध लाभ (₹ करोड़)1.9413.90 14.71  12.10 

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख