return to news
  1. Infosys का पिछले 5 साल में कैसा रहा है प्रदर्शन? समझिए कंपनी का पूरा कारोबार

मार्केट न्यूज़

Infosys का पिछले 5 साल में कैसा रहा है प्रदर्शन? समझिए कंपनी का पूरा कारोबार

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 17, 2025, 18:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Infosys Q4: एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि कंपनी मार्च तिमाही में कमजोर नतीजे जारी कर सकती है। डिमांड में सीजनल वीकनेस और मार्जिन प्रेशर के चलते इसका रेवेन्यू तिमाही आधार पर घट सकता है। मार्च तिमाही के नतीजों से पहले यहां हमने बताया है कि पिछले 5 साल में इंफोसिस का प्रदर्शन कैसा रहा है।

शेयर सूची

Infosys बेंगलुरु स्थित आईटी कंपनी है, जो दुनियाभर में डिजिटल सेवाएं और बिजनेस कंसल्टिंग सर्विसेज देती है।

Infosys बेंगलुरु स्थित आईटी कंपनी है, जो दुनियाभर में डिजिटल सेवाएं और बिजनेस कंसल्टिंग सर्विसेज देती है।

Infosys Q4 Results: दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने मार्च तिमाही के साथ ही FY25 के नतीजे जारी कर दिए हैं। आखिरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 12% घट गया है। मार्च में खत्म हुई तिमाही में इंफोसिस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹7,033 करोड़ रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान यह ₹7,969 करोड़ था। वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की पिछली तिमाही की तुलना में में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.33% बढ़ा है। यहां हमने बताया है कि पिछले 5 साल में इंफोसिस का प्रदर्शन कैसा रहा है।

Infosys का पिछले 5 साल का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट

वित्त वर्षरेवेन्यू (करोड़ रुपये)नेट प्रॉफिट (करोड़ रुपये)ऑपरेटिंग प्रॉफिट (करोड़ रुपये)
मार्च 202090,79116,63922,267
मार्च 20211,00,47219,42327,889
मार्च 20221,21,64122,14631,491
मार्च 20231,46,76724,10835,130
मार्च 20241,53,67026,24836,425

Infosys के शेयरों का फंडामेंटल

Infosys के शेयरों का 52-वीक हाई 2,006.80 रुपये और 52-वीक लो 1,307.10 रुपये है। इसका मार्केट कैप 5.86 लाख करोड़ रुपये है। इसका प्राइस टू अर्निंग रेशियो (P/E) 21.2 पर है, जबकि इंडस्ट्री P/E 27 है। यह बताता है कि कोई इनवेस्टर किसी कंपनी की एक रुपये की कमाई के लिए कितने रुपये देने के तैयार है।

इसके अलावा, Infosys का ROCE 40 फीसदी और ROE 31.8 फीसदी है। इसका EPS 66.6 रुपये है। ROE बताता है कि कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के पैसे से कितनी कमाई कर रही है। वहीं, ROCE बताता है कि कंपनी अपने पूरे पूंजी (शेयरहोल्डर्स का पैसा+कर्ज) से कितनी कमाई कर रही है।

Infosys का बिजनेस

इंफोसिस एक बेंगलुरु स्थित आईटी कंपनी है, जो दुनियाभर में डिजिटल सेवाएं और बिजनेस कंसल्टिंग प्रदान करती है। यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है और 56 से अधिक देशों में अपने क्लाइंट्स को सेवाएं देती है। कंपनी की स्थापना 1981 में एन.आर. नारायण मूर्ति और उनके छह साथियों ने की थी। आज इसके पास 3.43 लाख से अधिक कर्मचारी हैं और यह भारत के निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

इंफोसिस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, और साइबर सिक्योरिटी जैसी सेवाएं देती है। इसके कोर सर्विसेज में ऐप्लिकेशन मैनेजमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाएं और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग शामिल हैं।

इसके प्रमुख प्लेटफॉर्म में Finacle (बैंकों के लिए), McCamish (इंश्योरेंस के लिए), Equinox (ई-कॉमर्स), और Helix (हेल्थकेयर) शामिल हैं। कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, हेल्थकेयर, मीडिया, एनर्जी, डिफेंस और शिक्षा जैसे क्षेत्रों को सेवाएं देती है। इसके अलावा, इंफोसिस AI, ब्लॉकचेन और रोबोटिक्स जैसी उभरती तकनीकों पर भी काम कर रही है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख