मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 07, 2025, 13:14 IST
सारांश
Gensol Engineering Share Price: शेयर मार्केट में जिस तरह से Gensol Engineering के शेयर प्राइस गिर रहे हैं, उसके चलते कंपनी जबर्दस्त बिकवाली से जूझ रही है। सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस देने वाली इस कंपनी के शेयर प्राइस क्यों गिर रहे हैं, चलिए इसको समझने की कोशिस करते हैं।
शेयर सूची
जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयरों में गिरावट जारी
Gensol Engineering के शेयर प्राइस लगातार गिरे जा रहे हैं। सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Gensol Engineering में लग रहा है कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पिछले तीन कारोबारी दिनों में लोअर सर्किट को मिलाकर आठ कारोबारी दिनों में Gensol Engineering के शेयर 42% से ज्यादा नीचे आए हैं। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिर (CFO) अंकित जैन ने अपना पद छोड़ दिया है। 6 मार्च को देर शाम कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। अंकित जैन की जगह Jabirmahendi Aga को नया सीएफओ नियुक्त किया गया है, जो कॉर्पोरेट फाइनेंस, रिस्क मैनेजमेंट, इन्वेस्टर रिलेशंस जैसे अन्य अहम रोल पहले निभा चुके हैं।
आज की बात करें तो दोपहर 12:55 बजे तक Gensol Engineering के शेयर 4.6% गिरावट के साथ 319 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं। इस तरह से शेयर प्राइस में 15.40 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। Gensol Engineering के शेयरों ने इन्वेस्टर्स को बड़ा झटका दिया है, क्योंकि शेयर प्राइस रिकॉर्ड हाइ से एक चौथाई से भी नीचे आ गए हैं। पिछले साल 20 फरवरी को Gensol Engineering के शेयर 1377.10 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। यह Gensol Engineering के शेयरों का रिकॉर्ड हाइ लेवल भी था।
रेटिंग एजेंसीज CARE (क्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च) और ICRA (इन्वेस्टमेंट इंफॉर्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी) ने लोन की EMI भरने में देरी पर Gensol Engineering की रेटिंग में कटौती की, जिससे शेयर प्राइस पर इसका नेगेटिव असर देखने को मिल रहा है। वहीं कंपनी का कहना है कि रेटिंग एजेंसीज ने शॉर्ट-टर्म लिक्विडिटी मिसमैच के चलते रेटिंग में कटौती की, जो कस्टमर्स की पेमेंट्स के जरिए सुधर रहा है। Gensol Engineering के नए CFO पर अब कंपनी के शेयर प्राइस को वापस संभालने का दबाव भी होगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख