मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड November 28, 2024, 09:12 IST
सारांश
Enviro Infra Engineers IPO का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है। जिन निवेशकों ने इसके लिए बोली लगाई थी वे रजिस्ट्रार Bigshare Services की वेबसाइट पर अपने PAN, ऐप्लिकेशन नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं कि उन्हें शेयर्स अलॉट हुए हैं नहीं।
तीन दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान लगी थी 89.90 गुना बोली
Enviro Infra Engineers IPO का फाइनल अलॉटमेंट कर दिया गया है। पानी और वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट, सीवेज ट्रीटमेंट सलूशन से जुड़ी हुई कंपनी का IPO ₹650.43 करोड़ का था। तीन दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान 89.90 गुना बोली लगी थी।
खुदरा निवेशकों का हिस्सा 24.48 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि गैर- संस्थागत निवेशकों का को 153.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। सबसे आगे रहे qualified institutional buyers (QIBs) जिन्होंने 158.05 गुना बोली लगाई।
जिन निवेशकों ने Enviro Infra Engineers IPO के लिए बोली लगाई थी, वे रजिस्ट्रार Bigshare Services की ऑफिशल वेबसाइट पर अपने PAN या ऐप्लिकेशन नंबर की मदद से शेयर्स के अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसे नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
Enviro Infra Engineers के इक्विटी शेयर्स शुक्रवार 29 नवंबर को NSE और BSE पर लस्ट हो जाएंगे। शुरुआती शेयर्स की सेल में 3.87 करोड़ नए शेयर्स और 52.68 लाख का ऑफर- फॉर- सेल शामिल था।
IPO से जुटाए गए कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए, कर्ज चुकाने के लिए, सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए और सब्सिडियरी में लगाने के लिए किया जाएगा।
Enviro Infra Engineers Ltd साल 2009 में बनी थी। यह पानी और वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स, सरकारी अथॉरिटीज के लिए पानी की सप्लाई से जुड़े प्रॉजेक्ट्स संभालने का काम करती है। सीवरेज स्कीम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पानी के ट्रीटमेंट प्लांट और कॉमन अफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स में आगे रहती है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख