return to news
  1. BSE के शेयर दो दिन में 17% भागे, NSE ने सोमवार की एक्सपायरी योजना टाली

मार्केट न्यूज़

BSE के शेयर दो दिन में 17% भागे, NSE ने सोमवार की एक्सपायरी योजना टाली

Upstox

4 min read | अपडेटेड March 28, 2025, 11:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

BSE के बोर्ड की बैठक 30 मार्च को होने वाली है, जिसमें बोनस इश्यू जारी करने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाना है। इस खबर के चलते कल यानी 27 मार्च को भी कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली थी। 2017 में लिस्टिंग के बाद यह दूसरी बार है जब कंपनी बोनस जारी करने पर विचार कर रही है।

शेयर सूची

BSE Share: पिछले दो कारोबारी दिनों में स्टॉक में करीब 17 फीसदी की जबरदस्त तेजी आ चुकी है।

BSE Share: पिछले दो कारोबारी दिनों में स्टॉक में करीब 17 फीसदी की जबरदस्त तेजी आ चुकी है।

BSE share price: बीएसई लिमिटेड के शेयरों में आज 28 मार्च को 11 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 11.55 फीसदी बढ़कर 5225.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले दो कारोबारी दिनों में स्टॉक में करीब 17 फीसदी की जबरदस्त तेजी आ चुकी है।

दरअसल, खबर है कि NSE ने अपनी सोमवार की एक्सपायरी योजना टाल दी है। इसके अलावा, BSE के बोर्ड की बैठक 30 मार्च को होने वाली है, जिसमें बोनस इश्यू जारी करने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाना है। इस खबर के बीच कल यानी 27 मार्च को भी कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली थी।

NSE ने सोमवार की एक्सपायरी योजना टाली

एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE के प्रतिद्वंद्वी NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने वीकली मंथली और क्वाटर्ली डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी को गुरुवार से बदलकर सोमवार करने की योजना को टाल दी है। यह जानकारी मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में दी गई है। NSE ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि SEBI ने एक परामर्श पत्र जारी किया, जिसमें सुझाव दिया गया कि एक्सपायरी डे मंगलवार या गुरुवार हो सकता है।

SEBI ने एक्सचेंजों को लिखे पत्र में सलाह दी है कि वे फिलहाल एक्सपायरी दिन बदलने की योजना पर आगे न बढ़ें और वर्तमान स्थिति बनाए रखें। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि NSE जल्द ही एक सर्कुलर जारी कर सकता है, जिसमें यह स्पष्ट किया जाएगा कि वह मौजूदा नियमों को बरकरार रख रहा है।

इस फैसले से अलग-अलग एक्सचेंजों पर एक्सपायरी दिनों के बीच संतुलन बना रहेगा और पहले या आखिरी दिन को एक्सपायरी के रूप में चुनने की स्थिति से बचा जा सकेगा। हर एक्सचेंज को सप्ताह में एक दिन (मंगलवार या गुरुवार) अपनी बेंचमार्क इंडेक्स ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी के लिए चुनने की अनुमति होगी।

SEBI के परामर्श पत्र में यह भी सुझाव दिया गया है कि अब किसी भी नए कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी या सेटलमेंट डे में बदलाव के लिए पहले SEBI की मंजूरी लेनी होगी।

दूसरी बार बोनस शेयर जारी करेगी BSE

BSE ने घोषणा की है कि बोनस शेयर जारी करने का मूल्यांकन करने के लिए उसके बोर्ड की बैठक रविवार, 30 मार्च को होगी। यह घोषणा 25 मार्च को बाजार खुलने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से की गई।

बीएसई की 2017 में लिस्टिंग के बाद यह दूसरी बार है जब कंपनी बोनस जारी करने पर विचार कर रही है। पिछली बार BSE ने 2022 में बोनस की घोषणा की थी। तब 2:1 के अनुपात में शेयर जारी किए गए थे, यानी हर एक शेयर पर दो बोनस शेयर।

रिकॉर्ड डेट को लेकर क्या है अपडेट?

BSE ने अपनी बोर्ड मीटिंग की पुष्टि तो की है, लेकिन प्रस्तावित बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है। रिकॉर्ड डेट यह तय करती है कि कौन से शेयरधारक बोनस शेयरों के लिए पात्र होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उम्मीद है कि कंपनी 30 मार्च को बोनस रेश्यो के साथ रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर सकती है।

BSE का फाइनेंशियल

BSE ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 835.4 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 94 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 220 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में यह 108.2 करोड़ रुपये था।

BSE के शेयरों का प्रदर्शन

BSE के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 15 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक करीब 44 फीसदी भाग चुका है। हालांकि, इस साल अब तक यह करीब दो फीसदी गिरा है। पिछले एक साल में इसने 110 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 5205 फीसदी मुनाफा हुआ है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख