मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 07, 2025, 09:56 IST
सारांश
Auto stocks: पिछले हफ्ते ऑटो और ऑटो कंपोनेंट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई। अमेरिकी टैरिफ और मासिक ऑटो सेल्स के आंकड़ों के बाद सेंटीमेंट खराब हुआ। अमेरिकी सरकार ने भारतीय आयात पर 26% टैरिफ लगाया है। विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने ट्रंप प्रशासन की तरफ से जवाबी टैरिफ को हैरान करने वाला कदम बताया।
शेयर सूची
Auto stocks: पिछले हफ्ते ऑटो और ऑटो कंपोनेंट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई।
Tata Motors में भी 8 फीसदी से अधिक की कमजोरी है। Samvardhana Motherson के शेयर करीब 6 फीसदी टूट गए हैं। Balkrishna Industries और Bajaj Auto में भी करीब 6 फीसदी की बिकवाली है। इंडेक्स में शामिल सभी शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
पिछले हफ्ते ऑटो और ऑटो कंपोनेंट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई। अमेरिकी टैरिफ और मासिक ऑटो सेल्स के आंकड़ों के बाद सेंटीमेंट खराब हुआ। अमेरिकी सरकार ने भारतीय आयात पर 26% टैरिफ लगाया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इससे भारतीय ऑटोमोबाइल निर्यात की डिमांड और कंपटीटिवनेस पर असर पड़ सकता है, खासकर ऑटो कंपोनेंट सेगमेंट में।
टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ के बीच अप्रैल में इसकी प्रमुख सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) अमेरिका को शिपमेंट रोक देगी। ऑटो कंपनी ने कहा कि अमेरिका को निर्यात फिलहाल रोक दिया जाएगा, जब तक वे यह तय नहीं कर लेते कि इस टैक्स का समाधान कैसे निकाला जाए।
विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने ट्रंप प्रशासन की तरफ से करीब 60 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाए जाने को हैरान करने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे भारत पर कुछ प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, लेकिन इसका बड़ा असर खुद अमेरिका में महसूस किया जाएगा।
बसु ने कहा, ‘‘वास्तव में यह ट्रंप प्रशासन के दावे के उलट जवाबी टैरिफ नहीं है। यह भारत के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे पर आधारित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत पर 26 फीसदी का नया अमेरिकी टैरिफ हैरान करने वाला है। हालांकि, इसका भारत पर कुछ प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, लेकिन इसका बड़ा नकारात्मक प्रभाव अमेरिका पर पड़ेगा।’’
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख