पर्सनल फाइनेंस
2 min read | अपडेटेड March 21, 2025, 09:22 IST
सारांश
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के लिए काफी लोग अप्लाई कर रहे हैं। योगी सरकार ने बताया कि इस अभियान के तहत अभी तक 17,770 लोगों को लोन दिया जा चुका है। चलिए समझते हैं कि क्या है यह अभियान।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जुड़े 1.5 लाख से ज्यादा लोग
उत्तर प्रदेश में अगर रहते हैं और अपना कोई बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आपको लोन मिल सकता है। यह स्कीम उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू की थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि जितना लक्ष्य था, उससे ज्यादा युवाओं ने इस अभियान से जुड़ने के लिए अप्लाई किया है। 1.5 लाख से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ने के लिए अप्लाई कर चुके हैं, जबकि 17,770 लोगों को यूपी सरकार की ओर से लोन मिल चुका है। चलिए समझते हैं कि इस योजना के लिए अप्लाई करने का तरीका क्या है और इसकी पात्रता के साथ-साथ इसकी खासियत क्या है।
1 लाख युवाओं को हर साल और 10 साल में कुल 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार देना।
21 से 40 वर्ष तक की आयु के स्किल्ड युवाओं को मैनुफैक्चरिंग या सर्विस से जुड़ी इंडस्ट्री स्थापित कराकर स्वरोजगार देना।
आयु सीमा 21-40 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं पास होनी चाहिए, इंटरमीडिएट या समकक्ष को वरीयता मिलती है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण योजना, एससी/एसटी/ओबीसी प्रशिक्षण योजना, यूपी कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित या किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्किल संबंधी सर्टिफिकेट/डिग्री/डिप्लोमा आदि प्राप्त हो।
MSME पोर्टल msme.up.gov.in साइट पर लॉग-इन करें।
जिला उद्योग विकास एवं उद्यमिता प्रोत्साहन केंद्र में ऑनलाइन आए एप्लिकेशन की जांच कर ऑनलाइन रूप से बैंकों को भेजना।
बैंकों के स्तर पर प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध रूप से लोन स्वीकृति और बांटने की व्यवस्था।
कौशल प्रमाणपत्र / प्रशिक्षण प्रमाणपत्र / कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाणपत्र / ITI से प्राप्त प्रशिक्षण
परियोजना रिपोर्ट GST (वैकल्पिक)
उद्यम (वैकल्पिक)
पैन कार्ड
दिए गए पते पर कब से निवास कर रहे हैं (पार्षद / ग्राम प्रधान वार्ड मेंबर ) द्वारा निर्गत किया हुआ
प्रमाणपत्र ऋण प्रदाता बैंक के साथ संपर्क इतिहास ( संबंधित बैंक शाखा में चालू/बचत खाता के पासबुक के प्रथम पेज की प्रति )
नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र
शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र
आयु प्रमाणपत्र
हस्ताक्षर
फोटो
लेखकों के बारे में
अगला लेख