पर्सनल फाइनेंस
3 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 02:29 IST
सारांश
नया वित्त वर्ष होने के साथ ही क्रेडिट कार्ड फैसिलिटी, सेविंग अकाउंट के नियमों और पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) जैसी चीजों में बदलाव होने वाले हैं। जैसे SBI, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और अन्य बैंक अपने मिनिमम बैलेंस नियमों में बदलाव कर रहे हैं। अब यह बैलेंस इस बात पर निर्भर करेगा कि अकाउंट अर्बन, सेमी-अर्बन या ग्रामीण क्षेत्र में है।
1 अप्रैल से बदलेंगे कौन-कौन से बैंकिंग नियम?
SBI, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और अन्य बैंक अपने मिनिमम बैलेंस नियमों में बदलाव कर रहे हैं। अब यह बैलेंस इस बात पर निर्भर करेगा कि अकाउंट अर्बन, सेमी-अर्बन या ग्रामीण क्षेत्र में है। अगर ग्राहक निर्धारित मिनिमम बैलेंस बनाए नहीं रखता है, तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है।
ट्रांजेक्शन सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू कर रहे हैं। इस सिस्टम के तहत, ₹5000 से अधिक के चेक भुगतान पर वेरिफिकेशन जरूरी होगी। ग्राहकों को चेक नंबर, तारीख, प्राप्तकर्ता का नाम और राशि की पुष्टि करनी होगी, जिससे धोखाधड़ी और गलतियों को रोका जा सके।
डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए बैंक नई ऑनलाइन फीचर्स और AI-पावर्ड चैटबॉट लॉन्च कर रहे हैं, जो ग्राहकों की सहायता करेंगे। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा, ताकि डिजिटल लेन-देन सुरक्षित रहें।
कई बैंक बचत खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं। अब सेविंग अकाउंट की ब्याज दर अकाउंट बैलेंस पर निर्भर करेगी। यानी जिन ग्राहकों के खाते में ज्यादा बैलेंस होगा, उन्हें बेहतर ब्याज दर मिल सकती है। इस बदलाव का मकसद ग्राहकों को ज्यादा बचत के लिए प्रोत्साहित करना और कंपटीटिव रिटर्न देना है।
SBI और IDFC फर्स्ट बैंक समेत कई बड़े बैंक Vistara क्रेडिट कार्ड के फायदे बदल रहे हैं। अब टिकट वाउचर, रिन्यूअल बेनिफिट्स और माइलस्टोन रिवॉर्ड्स बंद कर दिए जाएंगे। एक्सिस बैंक भी 18 अप्रैल से इसी तरह के बदलाव करेगा, जिससे Vistara क्रेडिट कार्ड धारकों पर असर पड़ेगा।
अगर आप अक्सर ATM से पैसे निकालते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए फैसले के मुताबिक अगर आप किसी महीने में फ्री लेन-देन की सीमा से अधिक बार ATM से पैसे निकालते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा चार्ज देना होगा। यह नया नियम एक मई 2025 से लागू होने जा रहा है।
RBI के नए नियमों के अनुसार तय सीमा से अधिक बार पैसे निकालने की स्थिति में एटीएम ट्रांजेक्शन पर चार्ज दो रुपये बढ़ा दिया गया है। पहले इसके लिए 21 रुपये देना पड़ता था, लेकिन अब आपको प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये देना होगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख