पर्सनल फाइनेंस
2 min read | अपडेटेड April 03, 2025, 14:12 IST
सारांश
पीएफ से पैसा निकालना पहले जितना जटिल हुआ करता था, अब यह प्रोसेस काफी आसान हो गया है। पिछले कुछ सालों में पीएफ से पैसा निकालने को लेकर सरकार ने काफी ज्यादा बदलाव किए हैं।
पीएफ क्लेम करने का तरीका हुआ आसान
EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) यानी की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारिओं और पेंशनभोक्ताओं को कई सेवाएं देता है, पिछले कुछ समय में ईपीएफओ से क्लेम करने के प्रोसेस को काफी आसान बनाया गया है। पहले जहां ईपीएफओ से पैसा निकालने के लिए काफी ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ती थी, वहीं अब यह काम घर बैठे ऑनलाइन होने लगा है। इतना ही नहीं जल्द ही एटीएम से प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी और इस पर काम शुरू हो चुका है। ईपीएफओ से क्लेम करने को लेकर ऐसे ही दो बदलावों के बारे में चलिए विस्तार से समझते हैं।
करोड़ों ईपीएफ सदस्यों और एम्प्लॉयर्स के लिए क्लेम प्रोसेस को पहले से ज्यादा आसान बनाने के लिए दो जो प्रमुख बदलाव किए गए हैं, उसमें से एक यह है कि चेक लीफ/अटेस्टेड बैंक पासबुक की फोटो अब अपलोड करने का प्रावधान हटा दिया गया है। पहले अगर आपको क्लेम करना होता था, तो इसके लिए आपको चेक या अटेस्टेड बैंक पासबुक की फोटो पहले अपलोड करनी होती थी। सरकार का मानना है कि इस कदम से करीब 8 करोड़ सदस्यों को फायदा मिलेगा।
वहीं एक अन्य बदलाव के तहत UAN (Universal Account Number) के साथ बैंक अकाउंट को सीडिंग के लिए अब किसी सदस्य को एम्प्लॉयर के अप्रूवल की जरूरत नहीं है। पहले एम्प्लॉयर के अप्रूवल के बिना सदस्य UAN को बैंक अकाउंट से सीड नहीं कर पाते थे। सरकार का मानना है कि इस कमद से तुरंत करीब 15 लाख सदस्यों को मिलेगा। सरकार लगातार ईपीएफओ से क्लेम करने के प्रोसेस को बेहतर करने में लगी हुई है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख