return to news
  1. Delhi Minimum Wage: दिल्ली में मजदूरों के लिए खुशखबरी, न्यूनतम वेतन बढ़ा... देखें, किसको-कितना मिलना तय

पर्सनल फाइनेंस

Delhi Minimum Wage: दिल्ली में मजदूरों के लिए खुशखबरी, न्यूनतम वेतन बढ़ा... देखें, किसको-कितना मिलना तय

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 16, 2025, 03:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Delhi Minimum Wage Rates: दिल्ली सरकार ने महंगाई से राहत देने के लिए कुशल-अकुशल सभी श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन में वृद्धि की है। नई वेतन दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। सरकार ने अकुशल, मैट्रिक पास, स्नातक और उसके ऊपर क्वॉलिफिकेशन समेत 6 श्रेणियों के लिए बदली गईं वेतन दरों का ब्योरा दिया है।

न्यूनतम वेतन ना मिलने पर दावा दाखिल कर सकते हैं श्रमिक।

न्यूनतम वेतन ना मिलने पर दावा दाखिल कर सकते हैं श्रमिक।

Delhi Workers Minimum Wage: दिल्ली सरकार ने उसके द्वारा काम पर रखे गए कुशल और अकुशल श्रमिकों की पारिश्रमिक में वृद्धि की है ताकि उन्हें बढ़ती महंगाई के बीच राहत मिल सके। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सभी श्रेणियों के श्रमिकों के लिए न्यूनतम पारिश्रमिक को बढ़ाया गया है और नए वेज रेट 1 अप्रैल 2025 से लागू किए जाएंगे।

दिल्ली के सचिव सह श्रम आयुक्त ने एक बयान में बताया कि सरकार ने कुशल एवं अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी की अधिसूचित दरों में वृद्धि की है। यह वृद्धि केंद्र द्वारा घोषित महंगाई भत्ते की दरों के कारण की गई है।

इसके साथ ही अकुशिल श्रमिकों का मासिक वेतन अब ₹18,456 जाएगा जबकि ऐसे श्रमिक जिनके पास ग्रैजुएशन और उसके ऊपर की क्वॉलिफिकेशन होगी, उन्हें हर महीने ₹24,356 न्यूनतम वेतन मिलेगा।

सरकार के फैसले के बाद श्रमिकों की अलग-अलग श्रेणियों के लिए 1 अप्रैल से लागू नई वेतन दरें इस प्रकार हैं-
श्रेणीप्रति माह मजदूरी (₹) 01.04/2025 से लागू
अकुशल18,456
अर्ध कुशल20,371
कुशल22,411
गैर मैट्रिकुलेट20,371
मैट्रिकुलेट लेकिन स्नातक नहीं22,411
स्नातक और उसके ऊपर24,356

सरकार का कहना है कि वेतन में यह वृद्धि न केवल मुद्रास्फीति की दर को बेअसर करेगी बल्कि दिल्ली में काम करने वाले बड़ी संख्या में श्रमिकों को राहत देगी।

नहीं मिला न्यूनतम वेतन तो क्या करें?

सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ऐसे श्रमिक जिन्हें तय न्यूनतम मजदूरी दरों से कम भुगतान किया जाता है, वे संबंधित जिले के संयुक्त श्रम आयुक्त/उप श्रम आयुक्त के समक्ष अपना दावा दाखिल कर सकते हैं।

इन अधिकारी को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत प्राधिकारी के रूप में अधिसूचित किया गया है और जो अधिसूचिक न्यूनतम मजदूरी दरों से कम मजदूरी भुगतान से संबंधित दावों की सुनवाई और निर्णय करने के लिए हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख