return to news
  1. Budget 2025: 1 फरवरी को खुले रहेंगे स्टॉक एक्सचेंज, शेयर बाजार उछलेगा या होगा धड़ाम, देखें ट्रेंड

मार्केट न्यूज़

Budget 2025: 1 फरवरी को खुले रहेंगे स्टॉक एक्सचेंज, शेयर बाजार उछलेगा या होगा धड़ाम, देखें ट्रेंड

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 31, 2025, 15:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Budget Impact on Share Market: साल 2014 के बाद से 2021 के बजट के बाद बाजार में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया था जब SENSEX 5% ऊपर चला गया था और NIFTY50 4.74% ऊपर पहुंच गया था।

साल 2014 के बाद से मिलाजुला रहा है ट्रेंड

साल 2014 के बाद से मिलाजुला रहा है ट्रेंड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार, 1 फरवरी को अपना आठवां बजट पेश करने जा रही हैं। यूं तो स्टॉक एक्सचेंज पर शनिवार को काराबोर नहीं होता है, 1 तारीख को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, दोनों खुले रहेंगे। बाजार को उम्मीद रहेगी कि बजट में होने वाले ऐलान से इस बार उसके लिए कुछ सकारात्मक निकलकर आए।

1 फरवरी को जारी रहेगा सामान्य कारोबार

गौरतलब है कि पिछले तीन बजट का NIFTY50 और SENSEX पर नकारात्मक असर रहा है और दोनों पर गिरावट दर्ज की गई है। इस बार शनिवार को बजट पेश होगा लेकिन बजट आने के बाद निवेशकों की प्रतिक्रिया को समझने के लिए स्टॉक एक्सचेंज को खुला रखने का ऐलान किया गया है। इस दौरान कारोबार सामान्य दिनों की तरह ही चलेगा।

NSE ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि केंद्रीय बजट के पेश किए जाने के चलते शनिवार, 1 फरवरी 2025 को सामान्य मार्केट समय के अनुसार एक लाइव ट्रेडिंग सेशन किया जाएगा। इसी तरह BSE ने भी सर्कुलर जारी कर सामान्य कारोबार करने का ऐलान किया था।

पिछले साल गिरा था बाजार

पिछले साल जुलाई 2025 के बजट के बाद बाजार में थोड़ी गिरावट देखी गई थी। NIFTY50 में 0.12% गिरावट दर्ज की गई थी। ऐसा फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शन्स (F&Os) ट्रेडिंग पर सिक्यॉरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) बढ़ाए जाने और कैपिटल गेन्स टैक्स बढ़ाने के चलते हुआ था।

बजट में कुछ वित्तीय संपत्तियों पर शॉर्ट टर्म गेन्स को 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया था जबकि वित्तीय और गैर-वित्तीय संपत्तियों पर लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन्स 10% से बढ़कर 12.5% पर कर दिया गया था। इसके अलावा F&O पर STT 0.01% से बढ़ाकर 0.02% कर दिया गया था।

इसके पहले फरवरी, 2024 में अंतरिम बजट के बाद NIFTY50 में 0.13% की गिरावट दर्ज की गई थी जबकि SENSEX 0.25% नीचे आ गया था। Larsen & Toubro, Bajaj Finance, और Bharti Airtel जैसे स्टॉक्स काफी नीचे आ गिरे थे। बजट में सरकार ने किसी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कर में बदलाव का प्रस्ताव नहीं दिया था।

साल 2021 में सबसे ज्यादा उछाल

साल 2014 के बाद से 2021 के बजट के बाद बाजार में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया था जब SENSEX 5% ऊपर चला गया था और NIFTY50 4.74% ऊपर पहुंच गया था। यह बढ़त कोविड-19 की महामारी के बाद आर्थिक रिकवरी को लेकर सकारात्मकता, सेक्टर्स को सपॉर्ट करने वाले कदमों और प्रोत्साहन के चलते देखी गई थी।

सबसे आगे रहा था BANK NIFTY जिसने सभी सेक्टर्स को पीछे छोड़ दिया था। दरअसल, सरकार ने पब्लिक सेक्टर बैंकों को ₹20,000 देने का ऐलान किया था।

वहीं, बीमा स्टॉक्स भी 3% से 6% ऊपर पहुंच गए थे क्योंकि सरकार ने बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की सीमा को बढ़ाकर 74% कर दिया था। इन्फ्रा स्टॉक्स को भी फायदा हुआ था क्योंकि केंद्र ने नेशनल बैंकिंग फाइनेंसिंग डिवेलपमेंट (NaBFID) का ऐलान किया था। NaBFID का काम देश में बुनियादी ढांचे के निर्माण को फाइनेंस करने का है।

यहां देखें बजट के साथ निफ्टी पर होने वाले असर का ट्रेंड-
वर्षबजट पेश करने की तारीखबजट दिवस पर सेंसेक्स की वृद्धि/हानिबजट दिवस पर निफ्टी की वृद्धि/हानि
2014जुलाई 100.73%0.69%
2015फरवरी 280.67%0.59%
2016फरवरी 290.41%0.36%
2017फरवरी 11.76%1.75%
2018फरवरी 10.16%0.15%
2019फरवरी 10.62%0.63%
2020फरवरी 10.99%1.02%
2021फरवरी 15.00%4.74%
2022फरवरी 11.07%1.08%
2023फरवरी 11.09%1.10%
2024फरवरी 10.42%0.43%

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख