मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 20, 2025, 12:58 IST
सारांश
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने टाटा टेक्नोलॉजीज और इरेडा के शेयरों को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में शामिल करने की घोषणा की है। ये शेयर 28 फरवरी से NSE पर F&O सेगमेंट में एंट्री करेंगे
शेयर सूची
IREDA और Tata Tech के शेयरों में आज 20 फरवरी को 2 फीसदी तक की तेजी देखी गई।
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी एंड डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA Share) और टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Tech Share) के शेयरों में आज 20 फरवरी को 2 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय IREDA के शेयर 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 172.84 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा, Tata Tech के शेयर 1.80 फीसदी बढ़कर 741 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं।
दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने टाटा टेक्नोलॉजीज और इरेडा के शेयरों को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में शामिल करने की घोषणा की है। ये शेयर 28 फरवरी से NSE पर F&O सेगमेंट में एंट्री करेंगे।
एनएसई (NSE) ने कहा है कि कुछ सिक्योरिटीज पर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स की ट्रेडिंग 28 फरवरी 2025 से शुरू होगी। यह शुरू होने के लिए "क्वार्टर सिग्मा कंप्यूटेशन साइकल" की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी होगा।
एनएसई 27 फरवरी 2025 को एक अलग सर्कुलर जारी करके बताएगा कि इन शेयरों का मार्केट लॉट और स्ट्राइक प्राइस का क्या पैटर्न होगा।
सरकारी कंपनी IREDA ने तीसरी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 26.8% की वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹335.5 करोड़ की तुलना में ₹425.4 करोड़ हो गया। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 39% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में ₹448.1 करोड़ से बढ़कर ₹622.3 करोड़ हो गई है।
टाटा टेक्नोलॉजीज ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 1% की गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले की समान तिमाही में ₹170.2 करोड़ की तुलना में ₹168.6 करोड़ रह गया। कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट की वजह कुल खर्च में 3.15% की बढ़ोतरी है, जो इस तिमाही में ₹1,119.31 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹1,085.14 करोड़ था।
इस बीच, कंपनी का रेवेन्यू ₹1,317.4 करोड़ रहा, जो वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ₹1,289.5 करोड़ से 2.2 फीसदी अधिक है। कंपनी का EBITDA 1.1% गिरकर ₹236.6 करोड़ से ₹234.1 करोड़ हो गया, और इसका EBITDA मार्जिन Q3 FY24 में 18.4% से घटकर 17.8% हो गया।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख