return to news
  1. Tata Capital के ₹15,000Cr के IPO की खबरों के बीच Tata Group के स्टॉक्स 12% तक उछले

मार्केट न्यूज़

Tata Capital के ₹15,000Cr के IPO की खबरों के बीच Tata Group के स्टॉक्स 12% तक उछले

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 24, 2024, 13:56 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Group Stocks: टाटा कैपिटल Tata Sons की सब्सिडियरी है और Tata Sons में सबसे बड़ा शेयर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का है।

Tata Sons की सब्सिडियरी और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है Tata Capital

Tata Sons की सब्सिडियरी और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है Tata Capital

Tata Capital IPO: Tata Investment Corporation (TICL) के शेयर मंगलवार, 23 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 12% तक उछलकर ₹7,314/शेयर के भाव पर पहुंच गए।

टाटा मोटर्स के शेयर्स भी 0.8% ऊपर ₹728/शेयर की कीमत पर BSE पर ट्रेड कर रहे थे। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं जिनके मुताबिक Tata Capital ₹15,000 करोड़ का IPO लॉन्च कर सकता है।

Tata Capital Tata Sons की सब्सिडियरी है और Tata Sons में सबसे बड़ा शेयर Tata Investment Corporation का है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाटा ग्रुप ने टाटा कैपिटल के IPO पर काम शुरू कर दिया है। टाटा कैपिटल एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है।

IPO की तैयारी?

रिपोर्ट के मुताबिक अभी IPO की लिमिट तय नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि यह ₹15,000 करोड़ का हो सकता है। इसे लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अपर लेयर NBFCs से जुड़े नियमों के पालन का काम किया जा रहा है।

इसमें दावा किया गया है कि कानूनी मामलों पर सर्विसेज देने वाली कंपनी Cyril Amarchand Mangaldas और इन्वेस्टमेंट बैंक कोटक महिंद्रा कैपिटल को फिलहाल अडवाइजर बनाया गया है।

इससे पहले अक्टूबर में RBI ने टाटा कैपिटल और टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद भारत की 12वीं सबसे बड़ी NBFC की नींव रखी गई थी। कंपनियों ने अपनी रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया था कि RBI ने दोनों कंपनियों को इस महीने अनापत्ति (no-objection) दिया था।

पहले कौन से IPO लाया ग्रुप?

पिछले साल टाटा टेक्नॉलजी ने स्टॉक बाजार में एंट्री की थी और करीब 20 साल में IPO लॉन्च करने वाली यह टाटा ग्रुप की पहली कंपनी थी। इससे पहले 2004 में Tata Consultancy Services (TCS) ने IPO लॉन्च किया था।

Starbucks को लेकर चिंता

कुछ दिन पहले Tata Consumer Products भी चर्चा में थी। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ग्लोबल कॉफी चेन Starbucks भारत में अपना बिजनस बंद कर सकती है। स्टारबक्स देश में Tata Consumer Products के साथ मिलकर चेन्स ऑपरेट करती है।

दावा किया गया था कि भारत में कंपनी का मुनाफा बढ़ नहीं रहा है और उसकी नए स्टोर खोलने की रफ्तार धीमी होती जा रही है। हालांकि, Tata Consumer Products इन रिपोर्ट्स का खंडन किया था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख