return to news
  1. बजट 2025 ने तोड़ी उम्मीदें, लुढ़कने लगे रेलवे स्टॉक्स, RVNL, IRFC के शेयर 7% तक गिरे

मार्केट न्यूज़

बजट 2025 ने तोड़ी उम्मीदें, लुढ़कने लगे रेलवे स्टॉक्स, RVNL, IRFC के शेयर 7% तक गिरे

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 03, 2025, 12:57 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Railway Stocks: सरकार के रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस को देखते हुए एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि बजट में रेलवे को 15-20% ज्यादा आवंटन मिल सकता है।

शेयर सूची

बजट को लेकर इंडस्ट्री की थी कई उम्मीदें

बजट को लेकर इंडस्ट्री की थी कई उम्मीदें

बजट 2025 से इंडस्ट्री को उम्मीद थी कि कैपिटल खर्च के लिए बड़ा खजाना खोला जाएगा। हालांकि, इस बार केंद्र सरकार ने जहां आम आदमी को काफी राहतें दी हैं, कंपनियों को मायूस ही लौटाया है। इसका असर बजट आने के बाद सोमवार, 3 फरवरी को शेयर बाजार में भी देखा गया है। खासकर रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर्स तेजी से नीचे आ गिरे। रेलवे सेक्टर को सरकार ने कोई खास मदद नहीं दी है।

इसके पहले बजट के दिन, शनिवार को भी सरकारी और निजी दोनों तरीके की कंपनियों के शेयर्स में भारी बिकावली देखी गई और इनके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 3-8% तक नीचे पहुंच गए थे। रेलवे सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक निचले स्तर पर देखे गए, जैसे रेल विकास निगम लि. (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लि., IRCON इंटरनेशनल लि. और RailTel कॉर्पोरेशन लि. को घाटा होता नजर आया।

वहीं, सोमवार सुबह 10:55 बजे इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्प लि. (IRCTC) के शेयर 3% गिरावट के साथ ₹763.3 प्रति शेयर पर पहुंच गए थे, IRFC के शेयर 5% की गिरावट के साथ ₹133.45 प्रति शेयर पर, RVNL के शेयर 6% की गिरावट के साथ ₹405 प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। वहीं, इंजिनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर RITES लि के शेयर्स 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर ₹233.60 प्रति शेयर पर जबकि RailTel कॉर्पोरेशन के शेयर 6% से नीचे ₹353 प्रति शेयर पर पहुंच गए।

इनके अलावा BEML लि. के शेयर 5% नीचे ₹3,480 पर, Texmaco रेल ऐंड इंजिनियरिंग के शेयर 2.4% नीचे ₹114 प्रति शेयर, Jupiter Wagons लि. के शेयर 5.9% नीचे ₹355.45, Titagarh रेल सिस्टम्स लि. 6.7% नीचे ₹892 पर पहुंच गए।

केंद्रीय बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाया नहीं है। पिछले वित्त वर्ष की तरह इस साल भी यह ₹2.55 लाख करोड़ ही है। इस फंड का इस्तेमाल जरूरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। जैसे ट्रैक का विस्तार, रोलिंग स्टॉक का प्रोक्योरमेंट, इलेक्ट्रिफिकेशन और स्टेशन के आधुनिकीकरण में निवेश होगा। वित्त मंत्री ने नई ट्रेनों या रास्तों का ऐलान नहीं किया है।

वहीं, सरकार के रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस को देखते हुए एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि बजट में रेलवे को 15-20% ज्यादा आवंटन मिल सकता है। हालांकि, अब माना जा रहा है कि Titagarh रेल सिस्टम्स, Jupiter Wagons और Texmaco रेल को रोलिंग स्टॉक के बढ़े हुए आवंटन से फायदा हो सकता है, भले ही पूरे रेलवे का बजट ना बदला गया हो।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख