return to news
  1. Identixweb share price: आइडेंटीएक्सवेब का दमदार डेब्यू, लिस्टिंग प्रॉफिट ने बना दिया इन्वेस्टर्स का दिन

मार्केट न्यूज़

Identixweb share price: आइडेंटीएक्सवेब का दमदार डेब्यू, लिस्टिंग प्रॉफिट ने बना दिया इन्वेस्टर्स का दिन

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 03, 2025, 11:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के पहले छह महीने के पीरियड के लिए, Identixweb ने 1.97 करोड़ रुपये का आफ्टर टैक्स प्रॉफिट दर्ज किया। छमाही FY25 के लिए ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 4.18 करोड़ रुपये था।

आईपीओ

आइडेंटीएक्सवेब आईपीओ का दमदार डेब्यू

Identixweb IPO listing: सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (SaaS) सॉल्यूशन्स देने वाली Identixweb Ltd. (आइडेंटीएक्सवेब लिमिटेड) ने शेयर मार्केट पर 3 अप्रैल यानी कि आज एंट्री मारी है। करीब 2% प्रीमियम के साथ लिस्ट होने के बाद Identixweb के शेयरों में थोड़ा उछाल भी देखने को मिला। Identixweb IPO का इश्यू प्राइस 54 रुपये प्रति शेयर था और यह 55 रुपये पर लिस्ट हुआ, वहीं 11:20 बजे यह करीब 7% बढ़कर 57.75 रुपये पर ट्रेड हो रहा था। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम लॉट साइज 2,000 शेयर थे, ऐसे में जिनको एलॉटमेंट मिला, उनको 2000 रुपये का लिस्टिंग प्रॉफिट मिला।

Identixweb IPO 26 से 28 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इस दौरान उसे इन्वेस्टर्स का अच्छाखासा सपोर्ट भी मिला। BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) एसएमई इश्यू को 24.40 गुना सब्सक्राइब किया गया था। नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) ने 54.68 गुना सब्सक्राइब किया। रिटेल इन्वेस्टर्स ने अपना कोटा 14.38 गुना बुक किया, जबकि क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स या क्यूआईबी का हिस्सा 11.19 गुना सब्सक्राइब हुआ। बुक-बिल्ट इश्यू में 30.80 लाख शेयर जारी किए गए, जिनकी कुल कीमत 16.63 करोड़ रुपये थी। प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। लॉट साइज 2,000 शेयर था, जिसके लिए कटऑफ कीमत पर 1,08,000 रुपये का निवेश करना था।

Identixweb IPO एलॉटमेंट को 1 अप्रैल को अंतिम रूप दिया गया। जुटाए गए फंड का इस्तेमाल मार्केटिंग, मार्केट रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा, और टैलेंट हायरिंग के जरिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए सहायक मुनीम ईआरपी प्राइवेट लिमिटेड में इन्वेस्ट किया जाएगा। एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी आइडेंटिक्सवेब सर्विस के रूप में सॉफ्टवेयर या SaaS-आधारित डिजिटल प्रोडक्ट सॉल्यूशन्स देने में लगी हुई है।

Identixweb ई-कॉमर्स स्टोर डेवलपमेंट, कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, UI/UX डिजाइन, वेब ऐप डेवलपमेंट और वेबसाइट डेवलपमेंट के साथ-साथ Shopify एप्लिकेशन डेवलपमेंट पर मेन फोकस के साथ सपोर्ट और मेंटिनेंस देने का काम करता है। अनुभवी प्रमोटरों के नेतृत्व में, कंपनी ERP समाधानों पर केंद्रित एक सहायक कंपनी के साथ ग्लोबल लेवल पर काम करती है।

Identixweb का फाइनेंस

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के पहले छह महीने के पीरियड के लिए, कंपनी ने 1.97 करोड़ रुपये का आफ्टर टैक्स प्रॉफिट दर्ज किया। छमाही FY25 के लिए ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 4.18 करोड़ रुपये था। फाइनेंशियल ईयर 2024 में नेट प्रॉफिट 2.83 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 1.37 करोड़ रुपये था। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में इसका रेवेन्यू 6.32 करोड़ रुपये था, जबकि FY23 में यह 6.22 करोड़ रुपये था।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख