मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड December 18, 2024, 11:30 IST
सारांश
MobiKwik, Vishal Mega Mart और Sai Life Sciences IPO का फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन NSE, BSE और ऑफिशल रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
तीनों कंपनियों के IPO को लेकर निवेशक रहे हैं उत्सुक
MobiKwik, Vishal Mega Mart और Sai Life Sciences के शेयर्स बुधवार 18 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उतर गए। तीनों कंपनियों ने स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री की और इनके शेयर्स इशू प्राइस के ऊपर प्रीमियम पर लिस्ट हुए।
एक नजर डालते हैं स्टॉक मार्केट में तीनों की लिस्टिंग पर और समझने की कोशिश करते हैं कि निवेशकों को इससे क्या फायदा हो सकता है-
MobiKwik के शेयर ₹279 के इशू प्राइस पर 57.71% के प्रीमियम के साथ ₹440 पर लिस्ट हुए। इसके बाद जल्द ही ये 10% उछाल के साथ ₹484 पर पहुंच गए। BSE पर स्टॉक 58.51% प्रीमियम के साथ ₹442.25 पर लिस्ट हुए। इसके लिए प्राइस बैंड ₹265-₹279/शेयर का तय था।
बड़े NIIs के लिए न्यूनतम निवेश 68 लॉट का था। यहां, निवेशकों को ₹5,80,244 (₹8,533 x 68) का फायदा होगा।
इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है और पूरी तरह नए शेयर्स ऑफर पर हैं। ₹572 करोड़ के इस पब्लिक ऑफर को 119.38 गुना सब्सिक्रिप्शन मिला था। निवेशकों ने ऑफर पर दिए गए 1.18 करोड़ शेयर्स के मुकाबले बोली 141 करोड़ शेयर्स पर लगाई।
विशाल मेगा मार्ट के शेयर्स ने बुधवार 18 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में एंट्री की। NSE पर कंपनी के शेयर्स ₹78 के इशू प्राइस पर 33.3% प्रीमियम के साथ ₹104/शेयर की कीमत पर उतरे।
₹8,000 करोड़ का Vishal Mega Mart IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है। Kedaara Capital के तहत आने वाले Samayat Services LLP प्रमोटर हैं जिनके ये इक्विटी शेयर्स ऑफर पर हैं। इसमें कोई नए शेयर्स नहीं हैं, यानी कंपनी को इससे कोई कैपिटल नहीं मिलेगा।
निवेशकों ने ऑफर पर दिए गए 75,67,56,757 शेयर्स के मुकाबले 20,64,25,23,020 शेयर्स पर बोली लगाई जो सब्सक्रिप्शन को 27.28 गुना पर लेकर गया। इसके पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड से कंपनी ने ₹2,400 करोड़ कमाए थे।
NSE पर कंपनी के स्टॉक्स 18.4% प्रीमियम के साथ ₹650 पर लिस्ट हुए। इसके बाद 4% की छलांग मारते हुए ये ₹675 पर पहुंच गए।
Sai Life Sciences के ₹3,043 करोड़ के IPO पर 10.26 गुना सब्सक्रिप्शन आया। Qualified Institutional Buyers ने अपने कोटा से 30.93 गुना ज्यादा बोली लगाई जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने 4.92 गुना और खुदरा निवेशकों ने 1.37 गुना बोली लगाई।
इस IPO में ₹950 करोड़ की कीमत के नए शेयर्स और ₹2,092 करोड़ की कीमत के 3.81 करोड़ ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा था।
लेखकों के बारे में
अगला लेख