मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 27, 2025, 07:46 IST
सारांश
Retaggio Industries IPO की बोली 27 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है और 2 अप्रैल तक आप बोली लगा पाएंगे। Retaggio Industries IPO के लिए अलॉटमेंट को 3 अप्रैल को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।
27 मार्च को एक आईपीओ खुल रहा है सब्सक्रिप्शन के लिए, दो आईपीओ की बोली का आखिरी दिन
Retaggio Industries Limited अपना आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) लेकर आ रहा है। आज यानी कि 27 मार्च को Retaggio Industries IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है, जो 15.50 करोड़ रुपये का एक निश्चित मूल्य वाला इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 61.98 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। Retaggio Industries IPO की बोली 27 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है और 2 अप्रैल तक आप बोली लगा पाएंगे। Retaggio Industries IPO के लिए अलॉटमेंट को 3 अप्रैल को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।
Retaggio Industries IPO को BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग डेट 7 अप्रैल तय की गई है। Retaggio Industries IPO की कीमत ₹25 प्रति शेयर है। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 6000 है। रिटेल इन्वेस्टर्स द्वारा जरूरी इन्वेस्टमेंट प्राइस ₹1,50,000 है। एचएनआई के लिए मिनिमम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 2 लॉट (12,000 शेयर) हैं, जिसकी कीमत ₹3,00,000 है।
ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड, Retaggio Industries IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। Retaggio Industries IPO के लिए मार्केट मेकर ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है।
2022 में निगमित, Retaggio Industries Ltd. हार, कंगन, झुमके और अन्य डेकोरेटिव सामानों सहित ज्वेलरीज बनाती है । कंपनी B2B सेक्टर में अच्छे-खासे अनुभव के साथ एक ज्वेलरी मेकर है और अपनी शानदार डिजाइन के लिए काफी मशहूर भी है। कंपनी की शुरुआत 2012 में M/s Vaibhav Gems के रूप में हुई थी। 2022 में, सविनय लोढ़ा ने एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट के जरिए मेसर्स वैभव जेम्स को खरीदकर Retaggio Industries Ltd. की स्थापना की और बिजनेस बढ़ाया। कंपनी के पास कस्टमर्स की जरूरतों, मार्केट एनालिसिस और वाइड प्रोडक्ट रेंज पेश करने के लिए एक इन-हाउस डिजाइन टीम है।
इसके अलावा ATC Energies System IPO और Shri Ahimsa Naturals IPO के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है। ATC Energies System IPO दूसरे दिन तक 73% सब्सक्राइब हो गया था। वहीं Shri Ahimsa Naturals IPO दूसरे दिन तक 2.11 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख