मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड April 23, 2025, 07:15 IST
सारांश
Axis Bank Q4 preview: एक्सिस बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 को होगी। इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए बैंक के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार और मंजूर किया जाएगा।
शेयर सूची
Axis Bank के Q4FY25 के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 8 फीसदी तक की कमी की उम्मीद जताई गई है।
एक्सिस बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 को होगी। इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए बैंक के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार और मंजूर किया जाएगा।
एक्सिस बैंक का बोर्ड 31 मार्च 2025 (FY25) को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड की सिफारिश भी कर सकता है। साथ ही, बैंक पूंजी जुटाने के लिए नए शेयर, डिपॉजिटरी रिसीट्स या अन्य तरीके जैसे कि कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज या कर्ज से जुड़े सिक्योरिटीज जारी करने पर भी विचार कर सकता है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार एक्सिस बैंक चौथी तिमाही में मिक्स्ड रिजल्ट पेश कर सकता है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 5-8% बढ़कर ₹13,750-13,930 करोड़ होने की उम्मीद है। इस बीच, इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6-8% घटकर ₹6,670 करोड़ से ₹6,870 करोड़ के बीच रह सकता है।
एक्सिस बैंक के निवेशक तिमाही नतीजों की घोषणा के दौरान नेट इंटरेस्ट मार्जिन, एडवांसेज में ग्रोथ, ग्रॉस और नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA), मैनेजमेंट कमेंट्री और डिविडेंड जैसे प्रमुख फैक्टर्स पर नजर रखेंगे।
इसके पहले दिसंबर तिमाही में Axis Bank का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 6,304 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, तिमाही के लिए बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15% बढ़कर ₹10,534 करोड़ हो गया। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 9% बढ़कर ₹13,606 करोड़ हो गई, जबकि Q3FY25 के लिए नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.93% थी।
Axis Bank के शेयरों ने पिछले एक महीने में करीब 9 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक 3 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक इसके निवेशकों को करीब 12 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है। 5 साल में इसके निवेशकों को 196 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख