return to news
  1. किन गलतियों से EPF क्लेम होता है रिजेक्ट, क्या फिर से कर सकते हैं अप्लाई? यहां समझें सबकुछ

पर्सनल फाइनेंस

किन गलतियों से EPF क्लेम होता है रिजेक्ट, क्या फिर से कर सकते हैं अप्लाई? यहां समझें सबकुछ

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 24, 2025, 17:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

जब भी ईपीएफ के लिए आप अप्लाई करें, इस बात का पूरा ध्यान रखें कि जो डिटेल्स आपने भरी हैं, वह पूरी तरह से सही हैं और कहीं कोई डिटेल मिस नहीं हुई हो, ऐसा होने पर आपका ईपीएफ क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।

EPF क्लेम रिजेक्शन

क्या करें अगर EPF क्लेम हो जाए रिजेक्ट?

Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन करोड़ों कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए काम करता है। EPFO में जमा पैसा निकालना आसान नहीं होता है, और कुछ ही ऐसी परिस्थितियां हैं, जिनमें आप नौकरी में रहते हुए प्रोविडेंट फंड का पैसा निकाल सकते हैं। ऐसी किसी इमरजेंसी में फंसकर मान लीजिए आपने ईपीएफ अप्लाई तो किया, लेकिन किसी कारण से वह रिजेक्ट हो गया, तो ऐसे में यह रिजेक्शन आपको क्यों मिला? क्या आप दोबारा ईपीएफ के लिए अप्लाई कर सकते हैं? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब चलिए जानते हैं।

जरूरत के समय में जब ऐसा कोई रिजेक्शन आपके सामने आता है, तो आप धैर्य खो भी सकते हैं, तो सबसे पहले जरूरी है कि आप इसको लेकर धैर्य बनाए रखें और समस्या की जड़ तक पहुंचकर इसका समाधान खोजें। एक बार ईपीएफ रिजेक्ट होने के बाद आप फिर से ईपीएफ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चलिए पहले समझते हैं कि किन वजहों से आपका ईपीएफ क्लेम रिजेक्ट हो सकता है-

गलत या फिर अधूरी डिटेल्स भरना- जब भी ईपीएफ के लिए आप अप्लाई करें, इस बात का पूरा ध्यान रखें कि जो डिटेल्स आपने भरी हैं, वह पूरी तरह से सही हैं और कहीं कोई डिटेल मिस नहीं हुई हो, ऐसा होने पर आपका ईपीएफ क्लेम रिजेक्ट हो सकता है। इसमें बैंक अकाउंट डिटेल, रोजगार रेकॉर्ड और पर्सनल डिटेल शामिल हो सकती हैं।

इनऐक्टिव UAN: अगर आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव नहीं है, या फिर ठीक से लिंक नहीं किया गया है, तो ऐसे में ईपीएफ रिजेक्ट हो सकता है।

बैलेंस कम होनाः अगर आपने जिस अमाउंट के लिए अप्लाई किया है, वह अमाउंट आपके पीएफ के अमाउंट से बहुत ज्यादा है, तो ऐसे में आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।

इसके अलावा अगर ईपीएफओ आपके बताए गए सर्विस पीरियड की तुलना अपने रेकॉर्ड से करता है। ऐसे में अगर इसमें कोई हेरफेर होता है, तो ईपीएफओ आपका क्लेम रिजेक्ट कर सकता है।

इसके अलावा कई बार तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से भी आपका ईपीएफ क्लेम रिजेक्ट हो सकता है। EPFO के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर लॉग इन करके आप अपने क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते हैं। जहां अगर क्लेम रिजेक्ट होता है, तो आपको कारण भी पता चल सकता है।

क्लेम रिजेक्ट होने पर क्या करें?

अगर मैसेज आपको स्पष्ट रूप से समझ नहीं आता है, तो आप अपने नियोक्ता या निकटतम EPFO ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। वे आपको समस्या को समझने में मदद कर सकते हैं और जरूरी बदलाव के बारे में बता सकते हैं।

कैसे करें EPF के लिए फिर से अप्लाई?

अगर एक बार आपको यह समझ आ गया कि आपका क्लेम रिजेक्ट क्यों हुआ है, तो ऐसे में आपके लिए आगे का रास्ता थोड़ा बेहतर हो जाता है, जैसे अगर आपकी बैंक डिटेल्स गलत भरी हैं, तो आप उसे फिर से सही करके दोबारा क्लेम कर सकते हैं। क्लेम करने के लिए सही फॉर्म का चुनाव करें।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख