return to news
  1. EPFO के UAN को ऐक्टिवेट करने की 15 जनवरी है आखिरी तारीख, यहां जानें पूरा तरीका और फायदे

पर्सनल फाइनेंस

EPFO के UAN को ऐक्टिवेट करने की 15 जनवरी है आखिरी तारीख, यहां जानें पूरा तरीका और फायदे

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 15, 2025, 09:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

EPFO UAN Activation: साल 2023-24 के बजट में लाई गई कर्मचारियों से जुड़ी प्रोत्साहन योजना, ELIS (Employee Linked Incentive Scheme ) के तहत सरकार ने साल में 2 करोड़ नौकरियां देने का लक्ष्य तय किया है। ये नौकरियां फॉर्मल सेक्टर में दी जानी हैं।

UAN ऐक्टिवेशन से EPFO की सेवाओं का ऑनलाइन ले सकते हैं लाभ

UAN ऐक्टिवेशन से EPFO की सेवाओं का ऑनलाइन ले सकते हैं लाभ

केंद्रीय बजट 2024-25 के तहत रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (Employment Linked Incentive, ELI Scheme) के फायदे लेने के लिए सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee Provident Fund Organisation, EPFO) को निर्देश दिए थे कि सदस्यों के प्रॉविडेंट फंड अकाउंट के UAN (Universal Account Number) को जल्द ऐक्टिवेट किया जाए। इसकी आखिरी तारीख बुधवार, 15 जनवरी है।

सदस्यों के UAN को उनके बैंक अकाउंट से जोड़ा जाना है ताकि सरकारी योजनाओं का फायदा उन्हें सीधे मिल सके, जैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर। इसे आधार से जोड़कर वेरिफाई करना होता है और KYC (Know Your Customer) पूरी करनी होती है।

साल 2023-24 के बजट में लाई गई ELI योजना के तहत सरकार ने साल में 2 करोड़ नौकरियां देने का लक्ष्य तय किया है। ये नौकरियां फॉर्मल सेक्टर में दी जानी हैं।

क्या है UAN और क्यों है जरूरी?

EPFO अपने सदस्यों को एक 12 अंकों का UAN जारी करता है। संगठन की सेवाओं का फायदा लेने के लिए इस यूनीक नंबर का ऐक्टिवेशन जरूरी होता है। इससे कर्मचारी EPFO की डिजिटल सेवा, जैसे प्रॉविडेंट फंड अकाउंट को मैनेज करना, पासबुक देखना, विदड्रॉअल और अडवांस के लिए क्लेम दाखिल करना और क्लेम ट्रैक करना जैसी सेवाएं ले सकते हैं।

कैसे ऑनलाइन करें ऐक्टिवेशन

-EPFO सदस्य पोर्टल पर जाएं।

-'जरूरी लिंक्स' में 'ऐक्टिवेट UAN' पर क्लिक करें।

-अपना UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें।

-आधार OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें।

-इसके बाद एक ऑथराइजेशन PIN और मोबाइल पर आए OTP को एंटर करें।

-ऐक्टिवेट होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा।

EPFO नए साल में लाया है कई नई सेवाएं

EPFO साल 2025 में कई ऐसी सेवाएं लाया है जिससे कर्मचारियों के लिए अपनी राशि को निकालना आसान हो सके हैं। नई व्यवस्था के तहत अब कर्मचारी देश के किसी भी हिस्से में स्थित किसी भी बैंक से अपनी पेंशन राशि निकाल सकते हैं।

इसके लिए अब उन्हें ना ही अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत होगी और वह रिटायरमेंट के बाद अपने गृहनगर आसानी से शिफ्ट हो सकेंगे।

इसके अलावा अब जल्द ही PF राशि भी एटीएम के जरिए निकालने की चर्चा भी जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक EPFO इसके लिए खास डेबिट कार्ड्स पर काम कर रहा है।

योगदान से जुड़े प्रस्ताव

कुछ प्रस्ताव EPFO के सामने कर्मचारी के योगदान से जुड़े भी हैं। एक प्रस्ताव यह है कि कर्मचारी को अपनी सैलरी में से जरूरत के मुताबिक PF अमाउंट डिडक्ट कराने का विकल्प हो। मौजूदा व्यवस्था में यह बेसिक सैलरी (₹15,000) पर 12% के हिसाब से कटता है। कहा जा रहा है कि इस सीमा में ढील देने से कर्मचारी अपने रिटायरमेंट फंड में अपने लाइफस्टाइल और भविष्य की योजनाओं के मुताबिक योगदान कर सकेंगे।

दूसरा प्रस्ताव यह है कि कर्मचारियों को अपनी पेंशन राशि एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) से आगे इक्विटी में निवेश करने की आजादी मिले। इससे वह बेहतर रिटर्न के लिए अपने जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार निवेश कर सकेंगे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख