पर्सनल फाइनेंस
2 min read | अपडेटेड March 04, 2025, 16:45 IST
सारांश
14 मार्च 2025 को होली 2025 से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल से डीए बढ़ोतरी की घोषणा की उम्मीद है। वर्तमान में, केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) की सिफारिशों के अनुसार क्रमशः डीए और डीआर मिलता है।
होली से पहले बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
Dearness Allowance Hike: कई मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief) की दर में सुधार कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह करोड़ो कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत की बात होगी। अगर मौजूदा DA और DR की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) की सिफारिशों के मुताबिक यह दिया जाता है। 7वें CPC के मुताबिक महंगाई भत्ते की दर हर साल दो बार संशोधित की जाती है, पहला संशोधन 1 जनवरी से लागू होता है और आम तौर पर होली के त्योहार के आस-पास मार्च में इसकी घोषणा कर दी जाती है।
केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनकी मंथली सैलरी पर महंगाई के असर से निपटने में मदद करने के लिए डीए/डीआर देती है। डीए भी 7वें CPC द्वारा स्वीकृत 95 भत्तों में से एक था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 2025 की पहली डीए हाइक की घोषणा होली से पहले मिल सकती है, जो 14 मार्च 2025 को है।
केंद्र सरकार श्रम ब्यूरो, शिमला द्वारा जारी किए जाने वाले ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के आंकड़ों के आधार पर DA/DR दर निर्धारित करती है। सरकार DA और DR में संशोधन के लिए पिछले छह महीनों के AICPI-IW आंकड़ों पर विचार करती है, इसलिए 1 जनवरी, 2025 से लागू होने वाले DA हाइक की घोषणा के लिए सरकार जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक के AICPI-IW आंकड़ों पर विचार करेगी। दिसंबर 2024 में AICPI-IW डेटा 0.8 अंक घटकर 143.7 हो गया। इस डेटा के आधार पर, कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि DA/DR में केवल 2% की हाइक की संभावना है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद DA हाइक के फैसले की घोषणा की जाती है।
केंद्र सरकार ने 7 मार्च, 2024 को डीए दर में 4% की हाइक करके अपने कर्मचारियों के लिए होली के तोहफे का ऐलान किया था। इस बढ़ोतरी से 1 जनवरी, 2024 से डीए की दर 50% हो गई। अक्टूबर 2024 में डीए/डीआर को फिर से 3% बढ़ाकर 53% कर दिया गया।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख