मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 04, 2024, 18:01 IST
सारांश
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट लेंडर HDFC Bank Ltd के शेयर्स बुधवार को NSE पर 2.11% की उछाल से ₹1,865 पर पहुंच गए। Tech Mahindra Ltd के शेयर्स 1.4% की उछाल के साथ ₹1,774.6 पर पहुंचे।
शेयर सूची
इंडिया VIX 1.32% की बढ़त के साथ 14.56 पर
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार को कम से कम 87 सिक्यॉरिटीज 52 हफ्तों में सबसे ज्यादा रेट्स पर थीं। वॉलिटिलिटी इंडेक्स India VIA 1.32% ऊपर 1.56 पर था। बैंकिंग, रियलटी और आईटी सेक्टर्स में जहां सबसे ज्यादा फायदा हुआ, वहीं ऑटो, मेटल और फार्मा घाटे में रहे।
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट लेंडर HDFC Bank Ltd के शेयर्स 2.11% तक उछल गए थे। NSE पर ये रेकॉर्ड ₹1,865/ शेयर पर पहुंच गए। इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹14 लाख करोड़ पार कर गया।
एक बड़ी ब्लॉक डील में मंगलवार को HDFC Bank के 21.7 लाख शेयर्स ₹1,822.70/ शेयर की कीमत पर ट्रेड हुए। वहीं, 4 और बड़ी डील्स में 8 लाख शेयर ₹1,837.40/ शेयर की कीमत पर ट्रेड हुए।
Tech Mahindra Ltd के शेयर्स 1.4% की बढ़त के साथ ₹1,774.6/शेयर पर ट्रे़ड कर रहे थे। पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक्स करीब 44% बढ़ गए।
पिछले हफ्ते कंपनी ने Amazon Web Services के साथ Autonomous Networks Operations Platform डिवेलप करने का ऐलान किया था। इससे कस्टमर अपने नेटवर्क ऑपरेशन्स को फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर से हाइब्रिड क्लाउड पर ऑपरेट करने वाले मॉडल में ट्रांजिशन करने में मदद करेगा।
मशहूर लगेज ब्रांड Safari Industries India Ltd के शेयर्स बुधवार को 1.6% की उछाल के साथ ₹2,727.55/शेयर पर पहुंच गए लेकिन बाद में नीचे भी आ गए।
कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया था कि उसकी सब्सिडियरी Safari Manufacturing Ltd ने लगेज का कमर्शल प्रॉडक्शन/ उत्पादन 2 दिसंबर से शुरू कर दिया है। इसके लिए जयपुर में फसिलटी शुरू की गई है।
इनके अलावा Mastek Ltd, Monte Carlo Fashions Ltd, Oracle Financial Services Software Ltd, Persistent Systems Ltd, The Indian Hotels Co. Ltd, Agi Infra Ltd, Associated Alcohols and Breweries Ltd, Bang Overseas Ltd, Gallantt Ispat Ltd, Kiri Industries Ltd, Krishna Institute of Medical Sciences Ltd, Xpro India Ltd, जैसी कपनियों के शेयर्स बुधवार को 52 हफ्तों में अपने सबसे ज्यादा दाम पर ट्रेड कर रहे थे।
लेखकों के बारे में
अगला लेख