return to news
  1. Zen Tech: Q3FY25 में फीके नतीजों का असर, Zen Technologies के शेयर्स एक हफ्ते से लगा रहे हैं गोता

मार्केट न्यूज़

Zen Tech: Q3FY25 में फीके नतीजों का असर, Zen Technologies के शेयर्स एक हफ्ते से लगा रहे हैं गोता

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 18, 2025, 13:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Zen Technologies Share Price: डिफेंस से जुड़े उपकरण बनाने वाली कंपनी Zen Technologies के शेयर्स पिछले एक हफ्ते से लुढ़कते जा रहे हैं। कंपनी को तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

शेयर सूची

पिछली तिमाही की तुलना में Zen Technologies के नतीजे रहे हैं फीके।

पिछली तिमाही की तुलना में Zen Technologies के नतीजे रहे हैं फीके।

एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री को सर्विसेज देने वाली कंपनी Zen Technologies के शेयर्स लगातार नीचे की ओर खिसकते जा रहे हैं। कंपनी ने दिसंबर में खत्म हुई तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजे जारी किए थे जिसके बाद से पिछले हफ्ते लगातार कंपनी के शेयर्स गोता लगा रहे हैं।

मंगलवार, 18 फरवरी को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर्स 9% की गिरावट के साथ ₹982 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रही थी। दोपहर करीब 1:56 बजे कंपनी के स्टॉक्स 8.63% की गिरावट के साथ ₹986.80 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। इसके पहले सोमवार, 17 फरवरी को कंपनी पर 20% लोअर सर्किट लग गया था।

तीसरी तिमाही की परफॉर्मेंस

इसके पहले कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में पिछली तिमाही की तुलना में कंसॉलिडेटेड सेल्स में 37% की गिरावट रिपोर्ट की थी। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में यह ₹241.84 करोड़ थी जबकि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में ₹152.21 करोड़ पर सिमट गई थी। हालांकि, पिछले साल की तीसरी तिमाही में इसमें 53% की बढ़ोतरी देखी गई थी।

कंपनी का EBITDA भी पिछली तिमाही की तुलना में 25% कम रह गया जबकि पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 41.7% बढ़ गया। वहीं, EBITDA दूसरी तिमाही में 35.35% था और तीसरी तिमाही में 38.01% रहा जबकि पिछले साल यह 45.04% था।

तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा था कि ये FY25 में ₹900 करोड़ आमदनी के रास्ते पर है। उनका कहना था कि केंद्रीय बजट 2025 में सरकार ने डिफेंस सेक्टर को मजबूती देने के लिए रक्षा मंत्रालय को ₹6.81 करोड़ का रेकॉर्ड आवंटन दिया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.53% ज्यादा है। इससे डिफेंस इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा।

क्या करती है कंपनी?

Zen Technologies डिफेंस ट्रेनिंग सिस्टम की डिजाइन से लेकर निर्माण तक की सर्विसेज देती है। इसमें सेंसर और सिम्यूलेटर टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके उत्पादों में जमीन पर आधारित मिलिटरी ट्रेनिंग सिम्यूलेटर्स, ड्राइविंग सिम्यूलेटर्स, लाइव रेंज इक्विपमेंट और ऐंटी-ड्रोन सिस्टम शामिल हैं।

कंपनी की उत्पादन इकाई तेलंगाना के महेश्वरम मंडल में है। इसने देश भर में 70 से ज्यादा ग्राहकों को 170 सिम्यूलेटर्स उपलब्ध कराए हैं। इसके ग्राहक देश ही नहीं, विदेश में भी हैं। कंपनी नाइजीरिया, कतर, मलेशिया, UAE, केन्या और मिस्र में भी निर्यात करती है।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
मानकFY22FY23
राजस्व₹69.75 करोड़₹281.84 करोड़
नेट लाभ₹2.61 करोड़₹49.97 करोड़
प्रति शेयर आय (EPS)₹0.25₹5.39

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख