मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड January 17, 2025, 09:57 IST
सारांश
Reliance Industries Q3FY25: रिलायंस इंडस्ट्रीज की आमदनी में दिसंबर में खत्म हुई वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में करीब 7% बढ़त देखी गई है।
शेयर सूची
कंपनी के रीटेल बिजनेस, पेट्रोकेमिकल्स, जियो ने बढ़ाई आमदनी
FY25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹18,540 करोड़ यानी ₹13.70 प्रति शेयर रहा है। इससे पहले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को ₹17,265 करोड़ यानी ₹12.76 प्रति शेयर का प्रॉफिट हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ₹16,563 करोड़ रहा था। कंपनी का EBITDA दिसंबर तिमाही में 7.8% बढ़कर ₹48,003 करोड़ रहा। कंपनी की आमदनी दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 7.7% बढ़कर ₹2.67 लाख करोड़ रही।
कंपनी के ज्यादा स्टोर्स खुलने से खुदरा कारोबार में तेजी आने, दूरसंचार क्षेत्र में कमाई बढ़ने के साथ घरेलू मांग और मार्जिन के बढ़ने से पेट्रोकेमिकल कारोबार का अच्छा प्रदर्शन बरकरार रहा है, जिससे कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है। वहीं, उच्च शुल्क दर और नए ग्राहकों के आने से कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो का प्रॉफिट बढ़ा है।
जियो इन्फोकॉम का एकल आधार पर नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 24% बढ़कर ₹6,477 करोड़ रहा। जियो प्लेटफॉर्म्स का प्रॉफिट 26% बढ़कर ₹6,861 करोड़ रहा। जियो प्लेटफॉर्म्स कंपनी के सभी डिजिटल कारोबार का मंच है।
कंपनी की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. का प्रॉफिट सालाना आधार पर 10% बढ़कर ₹3,458 करोड़ हो गया। कंपनी ने इस दौरान 779 नए स्टोर खोले, जिससे कुल दुकानों की संख्या 19,102 हो गई। वहीं त्योहारों की खरीदारी की वजह से स्टोर में आने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़कर 29.6 करोड़ हो गई। एक साल पहले यह 28.2 करोड़ थी।
तेल-रसायन कारोबार यानी रिफाइनरी और पेट्रो रसायन संयंत्र की कर पूर्व आमदनी 2.4% बढ़कर ₹14,402 करोड़ रही। रिफाइनरियों ने अधिक मात्रा में कच्चे तेल का प्रसंस्करण किया और पेट्रोरसायन मार्जिन में सुधार हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी ने कहा कि तिमाही परिणाम बिजनेस की मजबूती दिखाते हैं। तीसरी तिमाही में रेकॉर्ड टैक्स के पहले आमदनी और कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट इसका सबूत है। डिजिटल सर्विसेज बिजनेस में मजबूत वृद्धि का कारण ग्राहकों की तादाद में निरंतर बढ़ोतरी है।
अंबानी ने कहा कि रीटेल सेक्टर के सभी हिस्सों का कंपनी की ग्रोथ में बड़ा रोल रहा है। तिमाही के दौरान, त्योहारी मांग के कारण खपत में हुई वृद्धि का, कारोबार ने कुशलतापूर्वक फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि रिफाइनिंग मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार हुआ है। अंबानी ने कहा है कि तेल और गैस उत्पादन इकाई भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
रिलायंस की आमदनी का ब्योरा रिलीज होने के साथ बाजार की निगाहें इसके स्टॉक्स पर टिकी हैं। नतीजे आने के पहले कंपनी के शेयर गुरुवार करीब शाम 4 बजे 1.14% की बढ़त के साथ ₹1,266.45 के भाव पर पहुंच गए थे। वहीं, शुक्रवार सुबह 9:55 पर ये 2.27% की उछाल के साथ ₹1,295.25 पर थे। आमदनी जारी होने के अलावा कंपनी के 15 जनवरी को सेना दिवस से ठीक पहले सियाचिन ग्लेशियर पर 4जी एवं 5जी सेवाएं शुरू करने का असर भी शेयर बाजार पर रहा है।
सियाचिन ग्लेशियर पर सेवा शुरू करने वाली जियो देश की पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गई है। जियो की सेवा शुरू होने के साथ ही कराकोरम पर्वत श्रेणी में 16,000 फुट की ऊंचाई पर संपर्क सुविधा और अग्रिम चौकी तक मोबाइल सेवाएं पहुंच गई हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख