return to news
  1. Glenmark, MTNL, Dish TV... देखें, आज कौन सी कंपनियां जारी करेंगी Q3FY25 के नतीजे

मार्केट न्यूज़

Glenmark, MTNL, Dish TV... देखें, आज कौन सी कंपनियां जारी करेंगी Q3FY25 के नतीजे

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 14, 2025, 11:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q3FY25 Financial Results: शुक्रवार को करीब 500 कंपनियां जारी करेंगी वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे।

शेयर सूची

आमदनी के नतीजे जारी करने का आखिरी चरण जारी।

आमदनी के नतीजे जारी करने का आखिरी चरण जारी।

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही की आमदनी के नतीजे जारी करने का सिलसिला अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। इसी कड़ी में शुक्रवार, 14 फरवरी को करीब 500 कंपनियां अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही की अपनी कमाई का ब्योरा बाजार के सामने रखेंगी।

शुक्रवार को फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी करने वाली कंपनियों में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपर Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL), रियर-व्यू मिरर बनाने वाली कंपनी Samvardhana Motherson, फार्मा कंपनी Glenmark Pharmaceuticals, काउंटर-ड्रोन सलूशन प्रवाइडर Zen Technologies, ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Easy Trip Planners, फैशन रीटेल कंपनी Aditya Birla Fashion & Retail, टेलिकम्यूनिकेशन कंपनी Mahanagar Telephone Nigam Ltd (MTNL), सब्सक्रिप्शन आधारित सैटलाइट टेलिवजन प्रवाइडर Dish TV India और हॉस्पिटल नेटवर्क Narayana Health शामिल हैं।

बायोफार्मा कंपनी GlaxoSmithKline Pharmaceuticals, आंखों की सेहत से जुड़ी सेवाएं देने वाली Dr Agarwal's Health Care, इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी Dilip Buildcon, सरकारी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी HMT, बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विसेज प्रवाइडर Hinduja Global Solutions, हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सेक्टर में SaaS सलूशन्स प्रवाइडर RateGain Travel Technologies, फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म Northern Arc Capital, और लग्जरी घड़ियां बनाने वाली कंपनी Ethos भी शुक्रवार को अपने नतीजे जारी करेंगे।

गुरुवार को आए नतीजे

इससे पहले बुधवार को Aditya Birla Group की कंपनी Hindalco Industries ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 60 प्रतिशत बढ़कर 3,735 करोड़ रुपये हो गया।

Hindalco Industries को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,331 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय बढ़कर 58,899 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर- दिसंबर तिमाही में 53,088 करोड़ रुपये थी।

अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कंपनी का खर्च 53,563 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 49,761 करोड़ रुपये था।

नतीजे आने के बाद कंपनी के स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 2.24% तक उछलकर ₹616 प्रति शेयर पर पहुंच गए। हालांकि, 11:28 बजे ये 0.35% की गिरावट के साथ ₹600.40 प्रति शेयर के भाव पर आ गए थे।

इसके पहले आदित्य बिड़ला ग्रुप सोमवार को चर्चा में था जब दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि ग्रुप का परिधान ब्रांड ‘पीटर इंग्लैंड’ एक मशहूर ट्रेडमार्क है और इसपर कंपनी का एकमात्र अधिकार है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख