return to news
  1. Eleganz Interiors IPO: आज लॉन्च होगा NSE SME IPO, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज, जरूरी डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Eleganz Interiors IPO: आज लॉन्च होगा NSE SME IPO, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज, जरूरी डीटेल्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 07, 2025, 12:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Eleganz Interiors IPO: पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के पहले कंपनी ने ऐंकर इनवेस्टर्स से ₹22.23 करोड़ कैपिटल जुटा लिया है।

11 फरवरी तक लगेगी Eleganz Interiors IPO के लिए बोली।

11 फरवरी तक लगेगी Eleganz Interiors IPO के लिए बोली।

इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी Eleganz Interiors का आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) शुक्रवार, 7 फरवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हो रहा है। इस पर निवेशक मंगलवार 11 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। ₹78.07 करोड़ का यह इशू SME IPO है जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री करेगा।

IPO डीटेल्स

Eleganz Interiors IPO एक बुक बिल्डिंग इशू है। इसमें 60.05 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को जाएगा, प्रमोटर्स को नहीं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹123-130 प्रति शेयर का तय किया गया है।

खुदरा निवेशकों के लिए इस आईपीओ में निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत 1.23 लाख है। इसमें योग्य-संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) के लिए इशू का 50% रिजर्व रखा गया है। इसी तरह खुदरा निवेशकों के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% हिस्सा रिजर्व है।

पब्लिक सब्सक्रिप्शन को खुलने के पहले Eleganz Interiors ने ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में ₹22.23 करोड़ जुटा लिए थे। इस इशू के लिए ऑफिशल रजिस्ट्रार Bigshare Services हैं।

जरूरी तारीखें

शुक्रवार 7 फरवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद इस पर 11 फरवरी तक बोली लगेगी। अगले दिन 12 फरवरी को इसके शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल होगा। 13 फरवरी को शेयर्स डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे और रीफंड भी इसी दिन जारी होंगे। 14 फरवरी को कंपनी NSE SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री कर सकती है।

क्या करती है कंपनी?

Eleganz Interiors कॉर्पोरेट और कमर्शल स्पेसेज से जुड़े इंटीरियर डिजाइनिंग सलूशन्स देती है। यह आईटी से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग, फार्मा समेत अलग-अलग सेक्टर्स में काम करती है। यह 200 से ज्यादा प्रॉजेक्ट्स पूरे कर चुकी है जिसमें 45 लाख स्क्वेयर फीट से ज्यादा स्पेस को कवर किया जा चुका है।

इसकी 60-80% आमदनी पुराने कस्टमर्स से आती है। कंपनी ग्रीन बिल्डिंग प्रैक्टिसेज को प्रमोट करती है और इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) की संस्थापक सदस्य भी है। इसे प्लेटिनम और गोल्ड LEED सर्टिफिकेशन्स भी मिल चुके हैं।

क्या होगा कैपिटल का?

कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अपने पुराने बकाये चुकाने में करने क है। इसके अलावा इसे वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा और इससे सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से कंपनी की बाजार में उपस्थिति दर्ज होगी और ब्रांड इमेज को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख