मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 24, 2025, 14:43 IST
सारांश
Metal Stocks: इंडेक्स में शामिल सभी 15 शेयर लाल निशान पर हैं। टॉप लूजर्स में नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), Vedanta, NMDC और रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयर शामिल हैं।
शेयर सूची
Nifty Metal: निवेशकों में अमेरिका द्वारा सभी स्टील और एल्युमीनियम आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का डर है।
इंडेक्स में शामिल सभी 15 शेयर इस समय लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। टॉप लूजर्स में नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), Vedanta, NMDC और रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयर शामिल हैं।
कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते आज इस सेक्टर के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। निवेशकों में अमेरिका द्वारा सभी स्टील और एल्युमीनियम आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का डर है।
भारत अमेरिका को मेटल का प्रमुख एक्सपोर्टर नहीं है। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने कहा कि ग्लोबल प्राइसेस में किसी भी बदलाव का घरेलू बाजारों पर बड़ा असर पड़ सकता है।
NALCO के शेयर सबसे अधिक 5.33 फीसदी की गिरावट के साथ 190.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, SAIL में 4.14 फीसदी, Vedanta में 3.85 फीसदी, NMDC में 3.17 फीसदी और HINDALCO में 2.59 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा, हिंदुस्तान जिंक, टाटा स्टील और हिंदुस्तान कॉपर सहित अन्य प्रमुख शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखा गया।
निफ्टी मेटल इंडेक्स में यह गिरावट पिछले हफ्ते मेटल शेयरों में उछाल के बाद आई है। अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार इस सेक्टर की सुरक्षा के लिए टैक्स (सुरक्षा शुल्क) की घोषणा कर सकती है। शुक्रवार को निफ्टी मेटल इकलौता ऐसा सेक्टर था जिसमें बाजार की गिरावट के बावजूद बढ़त देखी गई।
स्टील और स्टेनलेस स्टील सेक्टर के उद्योगपति सरकार से बढ़ते आयात के मुद्दे पर ध्यान देने की अपील कर रहे हैं। उनका तर्क है कि चीन सहित चुनिंदा देशों से बढ़ते शिपमेंट ने उनकी कंपटीटिवनेस को नुकसान पहुंचाया है और वे इससे निपटने के लिए नीतिगत उपायों की मांग कर रहे हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख