return to news
  1. 28 नवंबर IPO Wrap: Agarwal Toughened Glass IPO 37 फीसदी बुक, Rajputana Biodiesel IPO लगभग 719 गुना हुआ सब्सक्राइब

मार्केट न्यूज़

28 नवंबर IPO Wrap: Agarwal Toughened Glass IPO 37 फीसदी बुक, Rajputana Biodiesel IPO लगभग 719 गुना हुआ सब्सक्राइब

Upstox

4 min read | अपडेटेड November 28, 2024, 20:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

28 नवंबर को कम से कम तीन एसएमई (स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज) की डिमांड चर्चा में रही। Rajputana Biodiesel IPO का बंपर सब्सक्रिप्शन देखने को मिला, जो यह साफ दर्शाता है कि प्राइमरी मार्केट में इन्वेस्टर्स का कितना ज्यादा इंटरेस्ट है। वहीं Agarwal Toughened Glass IPO भी पहले दिन 37 फीसदी से ज्यादा बुक हुआ।

28 नवंबर IPO Wrap

28 नवंबर को कम से कम तीन एसएमई (स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज) की डिमांड चर्चा में रही

प्राइमरी मार्केट में पिछले कुछ महीने से जिस तरह से इन्वेस्टर्स का इंटरेस्ट बढ़ रहा है, यह शेयर मार्केट के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है। 28 नवंबर यानी कि आज का दिन आईपीओ सेक्टर में इन्वेस्टर्स के लिए काफी बिजी दिन रहा। Agarwal Toughened Glass India Limited, Apex Ecotech Limited, Abha Power and Steel Limited और Rajputana Biodiesel Limited के आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) ने इन्वेस्टर्स से भारी डिमांड हासिल की। इसके अलावा, इन्वेस्टर्स राजेश पावर सर्विसेज आईपीओ के शेयर एलॉटमेंट स्थिति का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसे आज अंतिम रूप दिया जाना है।

28 नवंबर को क्या कुछ हुआ, एक नजर डालते हैं-
Agarwal Toughened Glass India IPO का पहला दिन

Agarwal Toughened Glass India IPO 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। एनएसई एसएमई इश्यू गुरुवार को बोली के पहले दिन 37 फीसदी बुक किया गया था। 38.52 लाख शेयर ऑफर किए गए हैं, जिसके लिए पहले ही दिन 14.5 लाख से अधिक शेयरों के लिए बिडिंग हुई। अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन रिटेल कैटेगरी में 69 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 11 फीसदी बुक किया गया था। क्लॉलिफाइड इंस्टूट्यूशनल बायर्स (QIB) ने केवल 12,000 शेयरों के लिए अप्लाई किया था। कंपनी ने QIB कैटेगरी के लिए 11 लाख शेयर रिजर्व किए हैं। अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया आईपीओ का प्राइस 62.64 करोड़ रुपये है और इसमें 58 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू शामिल है। एसएमई इश्यू के लिए प्राइस बैंड 105 से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल इन्वेस्टर्स मिनिमम 1,200 शेयरों के लिए बोली लगाकर इश्यू के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसकी कुल इन्वेस्टमेंट 1,29,600 रुपये है।

अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया आईपीओ सब्सक्रिप्शन विंडो 2 दिसंबर को बंद होने वाली है। अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया लिमिटेड के शेयरों की टेंटेटिव लिस्टिंग डेट 5 दिसंबर है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म, इमर्ज पर लिस्ट होंगे।

Rajputana Biodiesel IPO 719 गुना ज्यादा हुआ सब्सक्राइब

Rajputana Biodiesel IPO को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन लगभग 719 बार बुक किया गया था। एनएसई एसएमई इश्यू को ऑफर पर 12.44 लाख शेयरों के मुकाबले 89.43 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बिडिंग मिली है। Rajputana Biodiesel IPO को रिटेल कैटेगरी में 746.56 गुना और NII कैटेगरी में 1,346.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। QIB द्वारा इश्यू को 177.38 बार बुक किया गया था। Rajputana Biodiesel IPO का प्राइस 24.7 करोड़ रुपये है और इसमें 19 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू शामिल हैं। आईपीओ शेयर एलॉटमेंट स्थिति को 29 नवंबर को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड के शेयरों की टेंटेटिव लिस्टिंग की डेट 3 दिसंबर है। राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड के शेयरों को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म, इमर्ज पर लिस्ट किया जाएगा।

Apex Ecotech IPO का दूसरा दिन

बिडिंग के दूसरे दिन Apex Ecotech IPO को 22.04 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया। एपेक्स इकोटेक आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 34.62 गुना और NII कैटेगरी में 22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। QIB कैटेगरी में इश्यू को 3 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था। एपेक्स इकोटेक का लक्ष्य 34.99 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिए 25.54 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ शेयर एलॉटमेंट स्थिति को 2 दिसंबर को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। टेंटेटिव आईपीओ लिस्टिंग डेट 4 दिसंबर है। एपेक्स इकोटेक के शेयर एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

Abha Power and Steel IPO का दूसरा दिन

Abha Power and Steel IPO सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन 3.82 गुना बुक हुआ। आभा पावर एंड स्टील का आईपीओ रिटेल कैटेगरी में 6.36 गुना और NII कैटेगरी में 1.27 गुना बुक किया गया। QIB ने 3,200 शेयरों के लिए अप्लाई किया था। आभा पावर एंड स्टील आईपीओ का प्राइस 38.54 करोड़ रुपये है और इसमें 41.39 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू शामिल हैं, जिसकी कीमत 31.04 करोड़ रुपये है, और 10 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल हैं, जिसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये है। आभा पावर एंड स्टील के आईपीओ शेयर एलॉटमेंट की स्थिति पर 2 दिसंबर को फैसला होने की संभावना है। आभा पावर एंड स्टील के शेयरों को एनएसई इमर्ज पर लिस्ट किया जाएगा, लिस्टिंग की टेंटेटिव डेट 4 दिसंबर तय की गई है।

आने वाले हैं ये IPOs

Suraksha Diagnostic Limited IPO और Ganesh Infraworld Limited IPO महीने के आखिरी ट्रेडिंग डे शुक्रवार, 29 नवंबर को खुलेंगे। एपेक्स इकोटेक लिमिटेड आईपीओ और आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड आईपीओ के एसएमई इश्यू भी शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद होने वाले हैं। लैमोसेक इंडिया लिमिटेड और एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को डी-स्ट्रीट में भी डेब्यू करेंगे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख