मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 07, 2025, 09:44 IST
सारांश
Davin Sons Retail IPO Allotment: डेविन सन्स रीटेल आईपीओ पर 120.84 गुना बोली लगी है। इसके 15.16 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 18.32 करोड़ शेयर्स की लगी है जो निवेशकों के बीच इसकी मांग को दिखाता है।
₹8.78 करोड़ के IPO में 15.96 लाख नए इक्विटी शेयर्स की सेल हो रही है।
कपड़ों से लेकर FMCG उत्पाद तक बनाने वाली कंपनी Davin Sons Retail के शेयर्स का अलॉटमेंट मंगलवार, 7 जनवरी को फाइनल हो जाएगा। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए BSE SME आईपीओ लॉन्च होने के बाद कंपनी के शेयर्स को निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स देखने को मिला था। इस पर 120.84 गुना बोली लगी थी।
स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक ऑफर किए गए 15.16 लाख शेयर्स के बदले निवेशकों ने 18.32 करोड़ शेयर्स पर बोली लगाई। सबसे आगे रहे खुदरा निवेश जिन्होंने अपने कोटा पर 164.78 गुना बुकिंग की। इस कैटिगिरी में 7.58 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 12.49 करोड़ शेयर्स के लिए लगी।
वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने भी अपने कोटा को 66.1 गुना बुक किया। यहां ऑफर पर 7.58 लाख शेयर्स थे और बोली 5 करोड़ शेयर्स पर लगी। योग्य संस्थागतन खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने 81.18 लाख शेयर्स पर बोली लगाई।
Davin Sons Retail SME IPO के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज (BSE) और ऑफिशल रजिस्ट्रार Kfin Technologies की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
-इशू टाइप में 'इक्विटी' सिलेक्ट करें।
-इशू नामों की लिस्ट में से Davin Sons Retail Limited सिलेक्ट करें।
-अपना PAN या आईपीओ ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
-कैप्चा पूरा करके सर्च बटन पर क्लिक करें।
-सिलेक्ट आईपीओ पर क्लिक करें और ड्रॉपडाउन में से 'Davin Sons Retail Limited' पर क्लिक करें।
-अपनी IPO ऐप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या PAN को एंटर करें।
-कैप्चा वेरिफिकेशन के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
इस IPO में 15.96 लाख नए इक्विटी शेयर्स की सेल हो रही है। इसमें प्राइस बैंड की जगह ₹55 प्रति शेयर की एक कीमत फिक्स की गई है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 2000 शेयर्स का एक लॉट है जिनकी कुल कीमत ₹1,10,000 है।
इससे आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल खर्चों में करेगी। कंपनी का प्लान एक वेयरहाउस खरीदने का है। इसके अलावा वह अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए कैपिटल लगाएगी।
Davin Sons Retail रेडीमेड कपड़े बनाने के साथ-साथ FMCG (फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स) उत्पादों की बिक्री भी करती है। यह दिल्ली और मुंबई के उत्पादकों से कपड़ा लेकर रेडी-मेड गार्मेंट्स बनाती है। इसके अलावा कंपनी बिस्किट, चिप्स, चॉकलेट जैसे उत्पादनों को डिस्ट्रिब्यूशनशिप या नॉन-डिस्ट्रिब्यूशनशिप के बेसिस पर बाजार में सप्लाई करती है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख