मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड December 16, 2024, 12:21 IST
सारांश
Dixon Technologies और Vivo ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए डील की है। इस जॉइंट वेंचर में 51% हिस्सेदारी Dixon की होगी।
शेयर सूची
कंपनी के शेयर्स में इस साल आया है 178% उछाल
Dixon Technologies Shares: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Dixon Technologies के शेयर्स सोमवार को तेज रफ्तार से ऊपर चढ़ते दिखे। एक दिन पहले रविवार को कंपनी ने एक बड़ा बिजनेस अपडेट दिया था। कंपनी ने बताया था कि उसने चीनी मोबाइल कंपनी Vivo के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर की डील की है।
इसके बाद को सोमवार को बाजार खुलने पर Dixon Technologies के शेयर्स 4.57% तक उछाल मारते हुए रेकॉर्ड प्राइस ₹18,739.95/ शेयर के साथ BSE पर ट्रेड करने लगे। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1,12,082.09 करोड़ पहुंच गया था।
एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी गई थी कि Dixon और Vivo स्मार्टफोन के साथ-साथ दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को मैन्युफैक्चर करेंगी। इस वेंचर में Dixon के पास मेजॉरिटी 51% हिस्सेदारी होगी जबकि बचा हुआ हिस्सा Vivo India का होगा। हालांकि, Dixon और Vivo India का एक-दूसरे में कोई हिस्सा नहीं होगा।
इस फसिलटी में भारत में Vivo के स्मार्टफोन्स के original equipment manufacturing (OEM) ऑर्डर्स तैयार होंगे। ये दूसरे ब्रांड्स के इलेकट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स के भी ऐसे ऑर्डर्स लेगी।
Dixon ने एक बयान में इस पार्टनरशिप पर खुशी जताते हुए कहा कि Vivo India एक आइकॉनिक ग्लोबल इंडिया है और दोनों क्वॉलिटी से लेकर कस्टमर सैटिस्फैक्शन तक, कुछ मूल्यों को साझा करते हैं। कंपनी के वाइस चेयरमैन और एमडी ने कहा कि इस असोसिएशन से उत्पादन को बेहतर किया जाएगा और भारत में ऐंड्रॉइड स्मार्टफोन ईकोसिस्टम में अपनी पकड़ मजबूत की जा सकेगी।
Dixon Technologies के शेयर्स पिछले 12 महीने में 187% और साल 2024 में 178 % का उछाल मार चुके हैं। कंपनी ने सितंबर में खत्म हुई वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में अपने प्रॉफिट में 3 गुना बढ़त रिपोर्ट की थी। मोबाइल और EMS डिविजन के बल पर यह ₹411.7 करोड़ पर पहुंच गया है।
ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी इस दौरान ₹11,534.08 करोड़ रही जो पिछले साल इस दौरान ₹4,943.18 करोड़ थी। हालांकि, Consumer Electronics & Appliances (LED TV & Refrigerator) से आमदनी 2% की गिरावट के साथ ₹1,413 करोड़ पर आ गिरी थी। इस सेग्मेंट का योगदान भी पिछले साल 29% से इस साल 12% पर आ गया था।
लेखकों के बारे में
अगला लेख