return to news
  1. Citichem India Limited Listing: स्टॉक मार्केट में कंपनी की सुस्त शुरुआत, लगा 5% लोअर सर्किट

मार्केट न्यूज़

Citichem India Limited Listing: स्टॉक मार्केट में कंपनी की सुस्त शुरुआत, लगा 5% लोअर सर्किट

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 03, 2025, 14:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Citichem India Limited: कंपनी का प्लान मुंबई के पास भिवंडी में वेयरहाउसिंग के लिए प्रॉपर्टी खरीदने का है। इस पर ₹3.6 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

Citichem_India_Limited.webp

Citichem India shares hit 5% lower circuit after listing flat on BSE SME

Citichem India Limited शुक्रवार, 3 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) SME प्लेटफॉर्म पर धीमी रफ्तार के साथ उतरी। कंपनी के शेयर्स BSE SME प्लेटफॉर्म पर इशू प्राइस पर ही लिस्ट हुए। शुरुआती कारोबार के बाद ये नीचे फिसल गए और 5% लोअर सर्किट लग गया। ये दोपहर 2:04 बजे ₹70 के इशू प्राइस की जगह -1.86% की गिरावट के साथ ₹68.70 पर ट्रेड कर रहे थे।

केमिकल सप्लायर कंपनी का ₹12.6 करोड़ का यह 27 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों का इस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था।

सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 414.4 गुना बोली लग चुकी थी। इसमें सबसे आगे रहे खुदरा निवेशक जिन्होंने 543.18 गुना बोली लगाई। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकोंं (Non-Institutional Investors, NIIs)ने 277.87 गुना और योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने 65.28 लाख शेयर्स पर बोली लगाई।

प्राइस बंड, लॉट साइज

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की जगह ₹70 प्रति शेयर की कीमत तय की है। इसमें 18 लाख नए शेयर्स की सेल होगी और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी आईपीओ से आने वाला पूरा कैपिटल कंपनी को ही जाएगा।

खुदरा निवेशकों के लिए आईपीओ में न्यूनतम निवेश की सीमा 2000 शेयर्स का एक लॉट तय की गई है। इसकी कुल कीमत ₹1,40,000 है। इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Horizon Management है जबकि रजिस्ट्रार हैं Kfin Technologies।

क्या करेगी कैपिटल का?

Citichem India Ltd इस IPO से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल संपत्ति के अधिग्रहण और गाड़ियां खरीदने में करेगी। कंपनी का प्लान कैपिटल में से ₹3.6 करोड़ खर्च करके मुंबई के पास भिवंडी में वेयरहाउसिंग के लिए प्रॉपर्टी खरीदने का है। इसके अलावा ₹4.69 करोड़ का निवेश ट्रांसपोर्टेशन के लिए गाड़ियां खरीदने में लगेगा।

क्या करती है कंपनी?

Citichem India Ltd ऑर्गैनिक और इनऑर्गैनिक केमिकल्स, बड़े अमाउंट में दवाइयां और खाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स सप्लाई करती है। यह सीधे फार्मासूटिकल कंपनियों से डील करती है। यह स्टील, अलूमिनम, टेक्सटाइल, डेरी, पेपर, पेंट जैसी इंडस्ट्रीज में भी सप्लाई करती है।

कैसी रही माली हालत?

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपनी कुल आमदनी ₹19.6 करोड़ रिपोर्ट की है। इसके पिछले वित्त वर्ष में यह ₹20.94 करोड़ रही थी। FY24 में इसका टैक्स के बाद प्रॉफिट ₹1.12 करोड़ था जबकि FY23 में यह ₹36.26 लाख था।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
विवरणFY23FY24
कुल आमदनी (₹ करोड़)20.9419.6
टैक्स के बाद प्रॉफिट (₹ करोड़)  0.36  1.12 

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख