return to news
  1. Axis Bank Q3FY25 Results: नेट प्रॉफिट 4% उछला, लेकिन कमाई में ज्यादा इजाफा नहीं, देखें डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Axis Bank Q3FY25 Results: नेट प्रॉफिट 4% उछला, लेकिन कमाई में ज्यादा इजाफा नहीं, देखें डीटेल्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 16, 2025, 16:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Axis Bank Q3FY25 Results: देश की तीसरी सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक को पिछले साल की तुलना में 4% ज्यादा मुनाफा हुआ है। पहले से ही माना जा रहा था कि पिछले तिमाही की तुलना में आमदनी में ज्यादा इजाफा नहीं देखा जाएगा।

शेयर सूची

पिछले तिमाही में दिखे थे ज्यादा अच्छे नतीजे

पिछले तिमाही में दिखे थे ज्यादा अच्छे नतीजे

Axis bank ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में अपनी कमाई का ब्योरा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में इंटरेस्ट से हुई नेट आमदनी पिछली तिमाही में ₹13,483 करोड़ से महज ₹13,605 करोड़ पर ही पहुंची। हालांकि, पिछले साल की तुलना में यह 8.5% ज्यादा थी।

वहीं, दूसरी तिमाही की तुलना में कंपनी का तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 8.8% गिरा लेकिन पिछले साल की तुलना में 4.75% बढ़कर ₹6,305 करोड़ पर पहुंच गया। ब्याज से आमदनी में बढ़त क्वॉर्टर के आधार पर महज 1.7% बढ़ी जबकि साल के आधार पर 10% उछल गई।

शेयर्स पर असर

गुरुवार को स्टॉक मार्केट में Axis Bank को लेकर पॉजिटिव रुख रहा और कंपनी के शेयर्स 3:53 बजे 1.09% की बढ़त के साथ ₹1,038 के दाम पर पहुंच गए थे। इसके पहले बुधवार को ये 2.3% गिरावट के साथ ₹1,026 के भाव पर बंद हुए थे।

पहले से थी उम्मीद

नतीजे आने के पहले ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्रेडिट वृद्धि की धीमी रफ्तार के चलते ब्याज से होने वाली नेट आमदनी में ज्यादा इजाफा नहीं देखा जाएगा। इसके अलावा संपत्ति की क्वॉलिटी और डिपॉजिट वृद्धि में सुस्ती के चलते भी ज्यादा बेहतर नतीजों की उम्मीद नहीं की जा रही थी।

कैसी रही थी दूसरी तिमाही?

Axis Bank के लिए वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे कहीं ज्यादा सकारात्मक रहे थे। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 19% नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था। यह ₹7,408 करोड़ रहा था। इसके पीछे ब्याज से आने वाली आमदनी एक बड़ी वजह थी जिसमें ₹10.4% का इजाफा दर्ज किया गया था और यह ₹13,986 करोड़ रही थी। वहीं, डिपॉजिट भी 14% YoY बढ़े थे।

इनके अलावा अडवांस में बढ़त भी 11% रही थी। यह सितंबर 2023 में ₹89,730 करोड़ की तुलना में ₹10 लाख करोड़ पर पहुंच गई थी। यह रीटेल और SME सेग्मेंट को मिलाकर किए गए 70% अडवांसेज के चलते हो सकी थी।

मुंबई में आधारित Axis Bank सिर्फ भारत ही नहीं, दूसरे भी कई देशों में ऑपरेट करती है और रीटेल के साथ-साथ कॉर्पोरेट बैंकिंग सेक्टर में भी काम करती है। 1993 से 2007 के बीच यह UTI बैंक कहलाती थी। संपत्ति के आधार पर यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर बैंक है। FY23 में इसके 65 हजार से ज्यादा बैंकिंग आउटलेट थे और 60 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड

विवरणFY22FY23
समेकित राजस्व (₹ करोड़)68,84687,448
लाभ (₹ करोड़)14,16810,855
नेट इंटरेस्ट आय (₹ करोड़)33,13242,946
कर से पहले लाभ (₹ करोड़)18,93218,623
कुल पूंजी व्यय (₹ करोड़)-84,613
प्रति शेयर आय (₹) 46.04  35.2 

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख