return to news
  1. Adani Green Energy, Adani Power के शेयर्स में जबरदस्त उछाल, मारी 17% तक की छलांग

मार्केट न्यूज़

Adani Green Energy, Adani Power के शेयर्स में जबरदस्त उछाल, मारी 17% तक की छलांग

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 14, 2025, 13:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर्स में उछाल देखा गया। खासकर ऊर्जा से जुड़े स्टॉक्स तेज रफ्तार से ट्रेड करते रहे।

शेयर सूची

गौतम अडानी ने किया था छत्तीसगढ़ में निवेश का ऐलान

गौतम अडानी ने किया था छत्तीसगढ़ में निवेश का ऐलान

Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर्स मंगलवार को बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। Adani Green Energy के शेयर्स दोपहर 1 बजे 12.55% की बढ़त के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹1,001.40 के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

इसके अलावा दोपहर 1:28 बजे Adani Port & SEZ के शेयर्स 5.53% की बढ़त के साथ ₹1,125.65 के भाव पर थे जबकि Adani Enterprises के शेयर्स 7.14% की बढ़त के साथ ₹2,383.95 की कीमत पर थे।

वहीं, Adani Total Gas के शेयर प्राइस में 8.68% की उछाल देखी गई और इसके शेयर्स ₹682.75 की कीमत पर पहुंच गए और Adani Energy Solution के शेयर्स 13.16% की छलांग के साथ ₹779.40 के भाव पर पहुंच गए।

Adani Green के नतीजों पर चर्चा

Adani Green में Adani Group का बड़ा हिस्सा है जबकि कुछ हिस्सा TotalEnergies का भी है। कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा सोलर फोटोवॉल्टायिक प्लांट Kamuthi सोलर पावर प्रॉजेक्ट ऑपरेट करती है। अडानी ग्रुप की ही Adani Power के शेयर्स 16.75% की बढ़त के साथ ₹525.25 के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

वहीं, शुक्रवार 11 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में Adani Green ने बताया है कि वह 23 जनवरी को एक बोर्ड मीटिंग करने जा रही है। इस मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही की आमदनी का ब्योरा देने पर चर्चा की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में ₹65,000 Cr निवेश

Adani Group के मालिक गौतम अडानी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात के बाद राज्य में ₹65,000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया था। रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में ग्रुप के पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए ₹60,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की जिससे राज्य की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी।

ग्रुप ने राज्य में सीमेंट प्लांट्स के विकास और विस्तार के लिए ₹5,000 करोड़ के निवेश की भी प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा अगले चार साल में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन के लिए ग्रुप ₹10,000 करोड़ की मदद का फायदा किया है।

Adani Wilmar से बेची हिस्सेदारी

Adani Group ने Adani Wilmar में अपनी 13.5% हिस्सेदारी बेच दी है और ₹4,850 करोड़ जुटाए हैं। ग्रुप ने पिछले महीने इस बारे में ऐलान किया था। अपनी हिस्सेदारी बेचने के बाद Adani Enterprises कैपिटल का इस्तेमाल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म में निवेश में करेगा। एनर्जी से लेकर ट्रांसपोर्ट तक, अलग-अलग जगहों पर इसे लगाया जाएगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख