बिजनेस न्यूज़
2 min read | अपडेटेड November 29, 2024, 13:29 IST
सारांश
Zee Entertainment Shares Jump: जी एंटरटेनमेंट के शेयर्स 7.5% उछले। कंपनी के शेयरधारकों ने हाल ही में Punit Goenka को डायरेक्टर के पद पर वापस लाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
गोयनका के समर्थन में पड़े सिर्फ 49% वोट
Zee Entertainment के शेयर्स शुक्रवार को 7% से ज्यादा बढ़ गए। कंपनी के शेयरधारकों ने हाल ही में पुनीत गोयनका को डायरेक्टर के पद पर वापस लाने के प्रस्ताव को खारिज किया था। कंपनी के स्टॉक नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 7.54% की बढ़त से ₹132.40 पर ट्रेड कर रहे थे।
एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में Zee Entertainment Entertainment Ltd ने बताया था कि कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में गोयनका को डायरेक्टर अपॉइंट करने का प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था।
गोयनका के पक्ष में 49.54% वोट पड़े जबकि 50.4% वोट खिलाफ पड़े। Companies Act 2013 और SEBI के (Listing Obligations and Disclosure Requirements) Regulations, 2015 के तहत इस प्रस्ताव को बहुमत (50%+1) नहीं मिला।
गोयनका ने ZEEL के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इसी महीने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, वह CEO के पद पर बने रहे।
इसके पहले शुक्रवार को शुरुआती ट्रेड में NIFTY50 सूचकांक पर Cipla, Dr Reddy's, Sun Pharma, M&M और Adani Ports फायदे में रहे जबकि Power Grid Corporation, Sriram Finance, Coal India, ITC और Tech Mahindra को नुकसान हुआ।
BSE MidCap इंडेक्स 179 पॉइंट ऊपर 46,108.98 पर पहुंच गया और BSE SmallCap इंडेक्स 190 पॉइंट ऊपर 54,972.69 पर था।
लेखकों के बारे में
अगला लेख