return to news
  1. Meesho ने 2024 में हासिल किए 35% ज्यादा ऑर्डर, जोड़े 25% नए यूजर

बिजनेस न्यूज़

Meesho ने 2024 में हासिल किए 35% ज्यादा ऑर्डर, जोड़े 25% नए यूजर

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 13, 2024, 16:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सॉफ्टबैंक के सपॉर्ट वाली कंपनी मीशो ने बताया है कि खपत बढ़ने और टियर-2 और छोटे शहरों में ई-कॉमर्स का चलन बढ़ने से ब्यूटी और पर्सनल केयर, से लेकर घरेलू और रसोई सेक्टर्स में ऑर्डर सालाना पर 70% बढ़े हैं।

कम दाम पर क्वॉलिटी प्रॉडक्ट्स चाहने वालों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते ई-कॉमर्स स्पेस की बढ़ी है पकड़

कम दाम पर क्वॉलिटी प्रॉडक्ट्स चाहने वालों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते ई-कॉमर्स स्पेस की बढ़ी है पकड़

भारत में ई-कॉमर्स कंपनियों की पकड़ मजबूत होती जा रही है। इसका उदाहरण मीशो के हालिया आंकड़ों में देखने को मिलता है। ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने शुक्रवार को बताया है कि साल 2024 में उसे मिलने वाले ऑर्डर में 35% की सालाना बढ़त हुई है।

यही नहीं, कंपनी के यूजर्स की संख्या में भी 25% इजाफा हुआ है और ये अब बढ़कर 17.5 करोड़ हो गए हैं।

सॉफ्टबैंक के सपॉर्ट वाली कंपनी मीशो ने बताया है कि खपत बढ़ने और टियर-2 और छोटे शहरों में ई-कॉमर्स का चलन बढ़ने से ब्यूटी और पर्सनल केयर, से लेकर घरेलू और रसोई सेक्टर्स में ऑर्डर सालाना पर 70% बढ़े हैं।

यूजर्स के दम पर पाया मुकाम

बयान में कहा गया है कि आंकड़े मजबूत कस्टमर बेस और देशभर में ई-कॉमर्स की तेज ग्रोथ को दिखाते हैं। कंपनी ने कहा कि यह ग्रोथ भारत में बेहतर प्राइस चाहने वाले खरीददारों के दम पर हुई है।

ऐसे कस्टमर फैशन, ब्यूटी, पर्सनल केयर और घर के लिए जरूरी चीजों वाली कैटिगिरीज में सस्ते प्रॉडक्ट्स को प्राथमिकता दे रहे हैं।

ई-कॉमर्स स्पेस में गेम चेंजर

भारत ई-कॉमर्स स्पेस के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर खड़ा है। देश में दिसंबर 2024 में ई-कॉमर्स इंडस्ट्री ने ₹1 लाख करोड़ की कमाई की है जिसमें फ्लिपकार्ट सबसे आगे रही है। वहीं, मीशो ने बताया है कि FY2023-24 में वह पूरे साल के दौरान ₹232 करोड़ ऑपरेटिंग कैश फ्लो जनरेट करने वाली पहली हॉरिजॉन्टल ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है।

रोका फर्जीवाड़ा

यही नहीं, कंपनी ने दावा किया है कि साल 2024 में उसने 2.2 करोड़ फर्जी ट्रांजैक्शन रोके हैं, स्कैम की 77 लाख कोशिशों को ब्लॉक किया है और लॉटरी फ्रॉड को 75% तक कम किया है।

कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज के साथ मिलकर उसने अकाउंट टेक-ओवर फ्रॉड के मामलों में 98% सफलता हासिल की है। कंपनी ने 18,000 फेक सोशल मीडिया अकाउंट हटाए हैं, 130 फर्जी वेबसाइट/ऐप्स को बंद किया है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख