return to news
  1. Adani Group का ऐलान, बिहार में ₹20,000Cr का निवेश, पैदा होंगी हजारों नौकरियां

बिजनेस न्यूज़

Adani Group का ऐलान, बिहार में ₹20,000Cr का निवेश, पैदा होंगी हजारों नौकरियां

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 20, 2024, 17:14 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Adani Group बिहार में बिजलीघर से लेकर नेट मीटरिंग, क्लीन एनर्जी और गतिशक्ति प्रॉजेक्ट्स में निवेश करके बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना चाहता है।

शेयर सूची

ग्लोबल इनवेस्टर समिट ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 में ऐलान

ग्लोबल इनवेस्टर समिट ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 में ऐलान

अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी के Adani Group ने बिहार में ₹20,000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। ग्रुप राज्य में एक अत्याधुनिक बिजलीघर बनाएगा। Adani Enterprises के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ 2024 में यह ऐलान किया।

अडानी का कहना है कि इस परियोजना की मदद से रोजगार के करीब 14,000 मौके पैदा किए जा सकेंगे। ग्रुप राज्य में अपने सीमेंट, फूड प्रोसेसिंग और लॉजिस्टिक कारोबार का भी विस्तार कर रहा है।

तीन क्षेत्रों में ₹2,300Cr का निवेश

प्रणव ने कहा कि Adani Group ने बिहार में तीन क्षेत्रों- लॉजिस्टिक, गैस वितरण और कृषि लॉजिस्टिक में पहले ही करीब ₹850 करोड़ का निवेश किया है। अब इन क्षेत्रों में ₹2,300 करोड़ का और निवेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह निवेश वेयरहाउसिंग’ और रख-रखाव की क्षमता को बढ़ाएगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक गाड़ियों, शहरों में गैस वितरण और कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) क्षेत्र पर कंपनी अपनी पकड़ मजबूत करेगी। उनका दावा है कि बिजनेस प्लान से 27,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

बुनियादी ढांचा मजबूत करने की कोशिश

इसके अलावा ग्रुप बिहार में गतिशक्ति रेलवे टर्मिनल, अंतर्देशीय कंटेनर डिपो और औद्योगिक वेयरहाउसिंग पार्क जैसे स्ट्रटीजिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के डिवेलपमेंट में करीब ₹1,000 करोड़ के निवेश की योजना बना रहा है।

स्मार्ट मीटरिंग की सुविधा

Adani Group स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग में भी निवेश कर रहा है जिसके तहत 5 शहरों- सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में बिजली खपत पर ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग की व्यवस्था के लिए 28 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर की मैन्युफैक्चरिंग और डिवेलपमेंट के लिए ₹2,100 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इससे भी इलाके में कम से कम 4,000 स्थानीय नौकरियां पैदा होंगी।

ग्रुप पर लगे थे आरोप

Adani Group पिछले महीने विवादों में घिरा था जब[ अमेरिका की एक अदालत ने गौतम अडानी](Adani Group पर US में ₹2200Cr की रिश्वत देने का आरोप, बाजार में बिगड़ी हालत, 23% नीचे खिसके स्टॉक ) और उनके भतीजे सागर अडानी समेत 7 लोगों को रिश्वतखोरी के एक मामले में दोषी करार दिया था। उन पर आरोप था कि भारत में सबसे बड़े सोलर प्रॉजेक्ट हो हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को करीब ₹2,200 करोड़ की घूस दी है।

हालांकि, कंपनी ने इस आरोप का खंडन किया था और हरसंभव कानूनी रास्ता अपनाने की बात कही थी। इस दौरान कंपनी के शेयर्स, खासकर Adani Green Energy को खासा नुकसान पहुंचा था। बाद में ग्रुप की कंपिनयों की शेयर बाजार में परफॉर्मेंस सुधरने लगी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख