ट्रेंडिंग न्यूज़
1 min read | अपडेटेड November 19, 2024, 13:22 IST
सारांश
Instagram Down: मेटा ऐसेट इंस्टाग्राम थोड़ी देर के लिए बंद हुआ जब लोगों को लॉग- इन और मेसेजिंग में दिक्कत होने लगी। पहले भी इस तरह की परेशानी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हो चुकी है।
थोड़ी देर में शुरू हो गई सर्विस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम मंगलवार को अचानक ठप हो गया। लॉग- इन से लेकर मेसेज भेजने तक सर्विसेज बंद रहीं जिससे यूजर्स को काफी देर इंतजार करना पड़ा। इस बारे में आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने बताया कि उसे सुबह 9:30 बजे से ही ऐसी शिकायतें आने लगी थीं।
वेबसाइट के मुताबिक ज्यादातर लोग लॉग-इन नहीं कर पा रहे थे। कई लोगों को सर्वर में तो कुछ को फीड ऐक्सेस करने में परेशानी हुई। हालांकि, इस बारे में इंस्टाग्राम की पेरंट कंपनी मेटा ने कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। वहीं, कई यूजर्स ने X और फेसबुक का रुख किया और #इंस्टाग्रामडाउन ट्रेंड भी करने लगा।
डाउनडिटेक्टर यूजर्स डेटा के आधार पर आउटेज डिटेक्ट करता है। साथ ही रियल टाइम गड़बड़ियां भी ट्रैक करता है।
इसके पहले 29 अक्टूबर को भी इंस्टाग्राम चलना बंद हो गया था जब लोग डायरेक्ट मेसेजिंग ऐक्सेस नहीं कर पा रहे थे। वहीं, मार्च में इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर यूजर्स को लॉग- इन करने में दिक्कत हो रही थी।
लेखकों के बारे में
अगला लेख