पर्सनल फाइनेंस
3 min read | अपडेटेड October 28, 2024, 14:47 IST
सारांश
सैलरी से सेविंग्स नहीं हो पा रही हैं क्योंकि फिजूलखर्ची पर लगाम कसना मुश्किल है, तो काम आ सकते हैं Budgeting Apps जो ट्रैकिंग से लेकर पैटर्न पहचानने जैसे फीचर्स तक ऑफर करते हैं। हालांकि, इनका इस्तेमाल करते वक्त सिक्यॉरिटी का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
कितने मददगार हो सकते हैं बजटिंग ऐप?
महीने की सैलरी कब आती है और कहां खर्च हो जाती है, कई बार हमें पता ही नहीं चलता। अपनी आमदनी और खर्चों को कैसे बैलेंस करना है, यह एक बड़ा सवाल बना रहता है। ऐसे में कई बार काम आते हैं ऐप्स जो महीने का बजट तैयार करने और खर्चों को ट्रैक करने का काम करते हैं।
इनकी मदद से हम ऐसे पैटर्न भी पहचान सकते हैं जिनमें हम फिजूलखर्ची ज्यादा करते हों। इनका सबसे ज्यादा फायदा भविष्य के लिए सेविंग्स का एक तय अमाउंट अलग करने में होता है। ये ऐप्स समय भी बचाती हैं और सटीक भी होती हैं।
बजट ऐप्स या पर्सनल फाइनैंस ऐप्स मोबाइल बेस्ड सॉफ्टवेयर ऐप्स होते हैं जो स्मार्टफोन की मदद से खर्च को मैनेज करने में मदद करते हैं। ज्यादातर ऐप्स आमदनी और खर्च को बैलेंस करने में मदद करते हैं और सुनश्चित करते हैं कि कहीं आप फिजूलखर्च तो नहीं कर रहे।
कई ऐप्स रियल टाइम इन्फर्मेशन की मदद से आपको कोई खर्च करने के पहले ही अलर्ट कर सकते हैं। अगर यह कोई जरूरी चीज ना हो तो आप अपने फैसले पर दोबारा सोच सकते हैं। मोबाइल बेस्ड होने की वजह से यह हमेशा आपके साथ रहते हैं।
कुछ ऐप्स आपको अपने बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड का डेटा सिंक करने का ऑप्शन भी देते हैं। डेटा हासिल करने के बाद वे खुद ही आपके खर्चों को अलग-अलग कैटिगिरी में बांट देते हैं। इससे आपको बार-बार को डीटेल नहीं देनी होती।
अपनी बचत को बढ़ाने के लिए टारगेट सेट करना हो तो ऐसे ऐप्स काफी काम आ सकते हैं। इनके जरिए अपनी प्रोग्रेस को मॉनिटर कर सकते हैं। ज्यादातर ऐप्स इस्तेमाल करने में काफी सिंपल भी होते हैं।
ये ऐप्स ऐसे कई टूल्स के साथ भी आते हैं जिनकी मदद से आप अपने खर्च से जुड़े पैटर्न के आधार पर समझदारी भरा फाइनेंशियल डिसिजन ले सकते हैं। कई ऐप्स पर ट्यूयोरियल वीडियो भी होते हैं जिनकी मदद से आप वित्तीय जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कई बार हम बिजी होने के चलते बिल भरने की आखिरी तारीखें भूल जाया करते हैं और फिर लेट फी देनी पड़ती है। ये ऐप्स आपको याद दिला सकते हैं कि बिल भरने की तारीख नजदीक आ रही है।
जाहिर है इन ऐप्स के कई सारे फायदे होते हैं लेकिन इनका सिलेक्शन करते वक्त ध्यान रहना चाहिए कि ये ऑथेंटिक ही हों ताकि आप अपने डेटा का गलत इस्तेमाल होने से बचा सकें।
लेखकों के बारे में
अगला लेख