return to news
  1. यूनीफाइड पेंशन स्कीम हो गई शुरू, यहां जानें कैसे करें रजिस्टर या NPS से UPS में स्विच?

पर्सनल फाइनेंस

यूनीफाइड पेंशन स्कीम हो गई शुरू, यहां जानें कैसे करें रजिस्टर या NPS से UPS में स्विच?

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 09:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

नेशनल पेंशन स्कीम से अगर आपको यूनीफाइड पेंशन स्कीम में जाना है, तो अब इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह सुविधा अब शुरू हो गई है और अब साथ ही यूनीफाइड पेंशन स्कीम के लिए आप रजिस्टर भी कर सकते हैं।

पेंशन स्कीम

नेशनल पेंशन स्कीम को कैसे करें यूनीफाइड पेंशन स्कीम में तब्दील

आज यानी 1 अप्रैल से लाखों केंद्रीय सरकारी कर्मचारिओं के लिए यूनीफाइड पेंशन स्कीम (UPS) यानी कि एकीकृत पेंशन योजना शुरू कर दी गई है। अगर आप नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के अंतर्गत आते हैं और आपको UPS में इसे तब्दील करना है, तो अब आप ऐसा कर सकते हैं। यूपीएस में ट्रांसफर का ऑप्शन अब लाइव हो गया है। ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) जब बंद हुई और NPS शुरू हुई, तो इसको लेकर काफी बहस छिड़ गई थी। NPS को लेकर कर्मचारी खुश नहीं थे और इसमें बदलाव की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसको देखते हुए अब सरकार UPS लेकर आई है, चलिए समझते हैं कि कैसे आप NPS से UPS का ऑप्शन चुन सकते हैं।

NPS से UPS में जाने के लिए क्या करना होगा?
यूनीफाइड पेंशन स्कीम में जाने के लिए आपको www.npscra.nsdl.co.in/ups.php इस लिंक पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको इसमें दो विकल्प नजर आएंगे, पहला UPS के लिए रजिस्टर करने का और दूसरा UPS में माइग्रेट करने का। यहां आप अपने हिसाब से दोनों में से एक विकल्प चुन सकते हैं। यहां आपको बता दें कि अगर आप एक बार NPS से UPS में माइग्रेट कर जाते हैं, तो इसके बाद आपके पास वापस NPS में आने का विकल्प नहीं बचेगा। कम से कम 25 साल की सेवा वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी UPS के तहत रिटायरमेंट से पहले अंतिम 12 महीनों के अपने औसत बेसिक सैलरी के 50% के बराबर एक निश्चित पेंशन के लिए पात्र होंगे।

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट एथॉरिटी (PFRDA) यानी कि पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण ने कुछ सप्ताह पहले UPS के संचालन के लिए विनियमों को अधिसूचित किया था। वित्त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया था, ‘PFRDA ने 19 मार्च, 2025 की राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से PFRDA (NPS के तहत UPS का संचालन) विनियम, 2025 जारी किए हैं।’ यह NPS के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए भारत सरकार द्वारा 24 जनवरी, 2025 की UPS अधिसूचना के बाद जारी किया गया है। ये विनियम 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगे।’

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख