return to news
  1. RBI UPI Lite: अब एक बार में ₹1000 तक पेमेंट, वॉलेट लिमिट भी ₹5000 हुई

पर्सनल फाइनेंस

RBI UPI Lite: अब एक बार में ₹1000 तक पेमेंट, वॉलेट लिमिट भी ₹5000 हुई

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 05, 2024, 09:46 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

UPI Lite ऑफलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है यानी बिना इंटरनेट के ये काम करता है। इसमें अलर्ट रियल टाइम में नहीं दिए जाते हैं और ना वेरिफिकेशन के लिए PIN की जरूरत होती है।

इसे लेकर अक्टूबर में किया गया था ऐलान

इसे लेकर अक्टूबर में किया गया था ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को UPI Lite वॉलेट लिमिट को ₹2000 से बढ़ाकर ₹5000 कर दिया है। इसके साथ ही हर ट्रांजैक्शन पर भी लिमिट ₹1000 हो गई है। इसके जरिए इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम को बेहतर करने का लक्ष्य है।

UPI Lite ऑफलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है यानी बिना इंटरनेट के ये काम करता है। इसमें अलर्ट रियल टाइम में नहीं दिए जाते हैं और ना वेरिफिकेशन के लिए PIN की जरूरत होती है।

अभी पेमेंट ट्रांजैक्शन करने के पहले UPI और IMPS (Immediate Payment Service) पर रिसीवर का नाम वेरिफाई करना होता है।

अक्टूबर में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि ऐसा ही सिस्टम RTGS (Real Time Gross 4 Settlement System) और NEFT (National Electronic Funds Transfer) में लाना प्रस्तावित है। इससे गलत क्रेडिट या फ्रॉड टाला जा सकेगा।

इसके पहले ऑफलाइन पेमेंट में ट्रांजैक्शन लिमिट ₹500 थी जबकि वॉलेट लिमिट ₹2000 थी। रिजर्व बैंक ने ऑफलाइन ट्रांजैक्शन में कम वैल्यू के डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए जनवरी, 2022 में बदलाव किया था। अक्टूबर में पेमेंट लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया गया था।

बैंक एक रिजर्व बैंक क्लाइमेट रिस्क इन्फर्नेसन सिस्टम भी बनाएगा। क्लाइमेट चेंज फाइनेंशियल सिस्टम के लिए एक बड़े खतरे के तौर पर उभर रहा है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख