return to news
  1. SBI ने ATM ट्रांजेक्शन के नियमों में किया बदलाव, कितनी बार कर सकेंगे फ्री लेनदेन? पूरी डीटेल्स

पर्सनल फाइनेंस

SBI ने ATM ट्रांजेक्शन के नियमों में किया बदलाव, कितनी बार कर सकेंगे फ्री लेनदेन? पूरी डीटेल्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 10, 2025, 07:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

SBI ने उन सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए अपनी फीस में बदलाव किया है, जो हर महीने ATM से फ्री ट्रांजेक्शन की तय संख्या से अधिक लेनदेन करते हैं। नए नियम SBI और अन्य बैंकों के ATM के माध्यम से किए जाने वाले फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू होंगे।

नए नियमों के तहत अब अगर आप बैलेंस पूछताछ या मिनी स्टेटमेंट निकालते हैं, तो SBI के एटीएम पर ये सेवा मुफ्त रहेगी।

नए नियमों के तहत अब अगर आप बैलेंस पूछताछ या मिनी स्टेटमेंट निकालते हैं, तो SBI के एटीएम पर ये सेवा मुफ्त रहेगी।

SBI ATM: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्टमर हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। देश के सबसे बड़े बैंक ने एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगने वाली फीस और फ्री ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। SBI के मुताबिक इस कदम से फीस स्ट्रक्चर सरल होगी और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा मिलेगा। यहां बैंक द्वारा किए गए बदलावों और इससे जुड़ी तमाम जानकारी दी गई है।

नए नियम SBI और अन्य बैंकों के ATM के माध्यम से किए जाने वाले फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू होंगे।

फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट में बदलाव

1 फरवरी 2025 से SBI ने सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए उपलब्ध फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की संख्या में बदलाव किया है। नए नियम के तहत ग्राहकों को हर महीने SBI ATM पर 5 फ्री ट्रांजेक्शन और अन्य बैंकों के ATM पर 10 फ्री ट्रांजेक्शन करने का अधिकार होगा। यह नियम सभी ग्राहकों के लिए है, चाहे उनका एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) या लोकेशन (मेट्रो या नॉन-मेट्रो) कुछ भी हो। 1 लाख रुपये से अधिक AMB वाले ग्राहकों को सभी एटीएम पर अन-लिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती रहेगी।

ATM पर सर्विस चार्ज

SBI ने उन सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए अपनी फीस में बदलाव किया है, जो हर महीने ATM से फ्री ट्रांजेक्शन की तय संख्या से अधिक लेनदेन करते हैं। तय संख्या से अधिक ट्रांजेक्शन करने की स्थिति में SBI ATM पर हर ट्रांजेक्शन के लिए 15 रुपये (+GST) वसूला जाएगा। वहीं, अन्य बैंकों के ATM पर यह चार्ज बढ़कर प्रति लेनदेन 21 रुपये (+GST) हो जाएगा।

नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए नियम

नए नियमों के तहत अब अगर आप बैलेंस पूछताछ या मिनी स्टेटमेंट निकालते हैं, तो SBI के एटीएम पर ये सेवा मुफ्त रहेगी, चाहे आपकी फ्री लिमिट खत्म हो गई हो। लेकिन अगर आप किसी और बैंक के एटीएम से ऐसा करते हैं, तो फ्री लिमिट के बाद ₹10 + GST देना होगा।

अगर आप ट्रस्ट डोनेशन या कोई और गैर-नकद सेवा लेते हैं, तो ये सिर्फ SBI के एटीएम पर ही मुफ्त मिलेगी। दूसरे बैंकों के एटीएम पर ये सुविधा नहीं मिलेगी। अगर आपका ट्रांजैक्शन कम बैलेंस की वजह से फेल हो जाता है, तो आपको पहले की तरह ₹20 + GST जुर्माना देना होगा। ग्राहकों को सलाह है कि वे फ्री लिमिट के अंदर ही लेन-देन करें या डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करें, ताकि उन्हें अतिरिक्त शुल्क न देना पड़े।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख