JanNivesh SIP: सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान(SIP) के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI म्यूचुअल फंड ने 250 रुपये मासिक निवेश वाली खास जननिवेश SIP शुरू की है। इसका मकसद स्कीम को हर तबके तक पहुंचाना है।
जननिवेश SIP के तहत निवेशक महज 250 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस योजना को मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की मौजूदगी में शुरू किया गया। म्यूचुअल फंड को आम लोगों के लिए आसान बनाने के उद्देश्य से कम राशि यानी 250 रुपये के निवेश वाला एसआईपी लाया गया है।
यह प्लान एसबीआई योनो ऐप के अलावा फिनटेक प्लेटफॉर्म Paytm, Zerodha और Groww पर उपलब्ध होंगे। इस स्कीम को गांवों, कस्बों और शहरी क्षेत्रों में रहने वालों और पहली बार निवेश करने वालों के लिए तैयार किया गया है।
JanNivesh SIP के मुख्य फायदे
-
कम लागत वाला इनवेस्टमेंट ऑप्शन: जननिवेश SIP मात्र 250 रुपये से शुरू होने वाला SIP है, जिसमें डेली, वीकली और मंथली इनवेस्टमेंट प्लान शामिल हैं। कम लागत के चलते इसमें कोई भी अपनी इनवेस्टमेंट जर्नी की शुरुआत कर सकता है।
-
डिजिटल पहुंच: यह फैसिलिटी एसबीआई योनो प्लेटफॉर्म और पेटीएम, ग्रो और Zerodha जैसे अन्य फिनटेक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि निवेशक आसानी से इसे एक्सेस और मैनेज कर सकेंगे।
-
कॉस्ट इफेक्टिव और सस्टेनेबल: जननिवेश SIP को कॉस्ट इफेक्टिव बनाने, सस्टेनेबल ग्रोथ सुनिश्चित करने और सभी स्टेकहोल्डर्स को लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है।
किन निवेशकों के लिए है यह स्कीम?
फर्स्ट टाइम इनवेस्टर: जननिवेश SIP का उद्देश्य ग्रामीण, सेमी-अर्बन और शहरी क्षेत्रों से पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों को आकर्षित करना है। इससे उन्हें म्यूचुअल फंड की दुनिया में प्रवेश करने का एक आसान तरीका मिलेगा।
शहरी निवेशक: यह स्कीम उन शहरी निवेशकों के लिए है, जिनकी आमतौर पर फाइनेंशियल एडवाइजर्स तक पहुंच नहीं होती है। हालांकि, ऐसे निवेशक वित्तीय जरूरतों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने में सहज हैं।
ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के कर्मचारी: ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में स्व-रोजगार वाले लोग और छोटे बचतकर्ता जननिवेश SIP का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान निवेश के लिए और अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आसान विकल्प है।
डिजिटल रूप से निवेश करने वालों के लिए: इस प्लान की खास बात यह है कि इसे आसानी से अपने मोबाइल के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। ऐसे में इसके जरिए युवाओं के निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
SEBI चेयरपर्सन ने स्कीम पर क्या कहा?
बुच ने 250 रुपये के निवेश वाले एसआईपी की शुरुआत को अपने ‘सबसे प्यारे सपनों’ में से एक बताया और कहा कि यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि इससे कहीं अधिक है। बुच ने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध इन प्रोडक्ट्स में ‘ब्रेक-ईवन’ यानी लाभ में आने की अवधि लंबी है और ये व्यावहारिक नहीं हैं और इसलिए इनपर ज्यादा जोर नहीं दिया जा रहा है। इसे लाभ में आने की अवधि को लगभग दो से तीन साल तक कम करने का प्रयास किया गया है।