return to news
  1. Aadhaar Details Update: क्या है आधार अपडेट की आखिरी तारीख, ऑनलाइन कैसे करें, जानें सब

पर्सनल फाइनेंस

Aadhaar Details Update: क्या है आधार अपडेट की आखिरी तारीख, ऑनलाइन कैसे करें, जानें सब

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 17, 2024, 08:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

केंद्र सरकार की सलाह है कि आधार से जुड़ीं जानकारियों और दस्तावेजों को हर 10 साल में अपडेट करना चाहिए ताकि डेटाबेस की सटीकता को बढ़ाया जा सके

ऑनलाइन अपडेट किए जा सकते हैं दस्तावेज, आधार केंद्र पर लगती है फीस

ऑनलाइन अपडेट किए जा सकते हैं दस्तावेज, आधार केंद्र पर लगती है फीस

अगर आप अपने Aadhaar से जुड़ीं जानकारियां अपडेट करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आधार जारी करने वाली Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने फ्री में ऐसा करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। यहां हम आपको बताते हैं, आधार की जानकारी अपडेट करने से जुड़ीं जरूरी बातें-

जानकारी का अपडेट

केंद्र सरकार की सलाह है कि आधार से जुड़ीं जानकारियों और दस्तावेजों को हर 10 साल में अपडेट करना चाहिए ताकि डेटाबेस की सटीकता को बढ़ाया जा सके और आधार-बेस्ड सेवाओं को बेहतर किया जा सके।

UIDAI ने ऐलान किया था कि लोग अपनी आइडेंटिटी और अड्रेस से जुड़े प्रूफ देकर नाम, जेंडर, जन्मतिथि जैसी पर्सनल डीटेल्स को अपडेट कर सकते हैं। myAadhaar पोर्टल के जरिए इसे आसानी से किया जा सकता है।

क्या है आखिरी तारीख?

UIDAI के ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक 14 जून, 2025 तक आधार से जुड़ीं जानकारियां फ्री में ऑनलाइन अपडेट की जा सकती हैं। इसके बाद भी अपडेट करने का ऑप्शन खुला रहेगा लेकिन 14 जून, 2025 के बाद फिजिकल आधार सेंटर्स से अपडेट कराने पर ₹50 लगेंगे।

ऑनलाइन कैसे अपडेट करें Aadhaar?

  • myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।

  • अपने Aadhaar नवंबर और कैप्चा कोड से लॉग-इन करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे भरें।

  • दस्तावेज अपडेट करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • दिशा-निर्देशों को पढ़कर आगे बढ़ें।

-जहां आपसे डीटेल्स वेरिफाई करने को कहा जाए, वहां बॉक्स को चेक करें और आगे बढ़ें।

  • अपना आइडेंटिटी प्रूफ या अड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट अपलोड करके सबमिट करें।

याद रखें कुछ जरूरी बातें

आप अपनी अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक भी कर सकते हैं। आपके ईमेल पर एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर आएगा, उसकी मदद से आप ट्रैक कर सकते हैं।
आधार अपडेट सेंटर्स पर जाकर भी किया जा सकता है जिसके लिए ₹50 चार्ज लगेगा।
अगर आपको बायोमेट्रिक अपडेट कराना है तो आधार केंद्र जाकर ही कराना होगा। 5 से 17 साल के बच्चों के लिए यह फ्री में होगा और इसके ऊपर ₹100 का चार्ज लगेगा।
यह जानना जरूरी है कि जन्मतिथि और जेंडर सिर्फ एक बार बदला जा सकता है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख